प्रतापगंज. गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की देखभाल को लेकर हर माह आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापगंज में शिविर लगाया गया. शिविर में चिकित्सक डॉ ललित कुमार द्वारा प्रखंड के विभिन्न गांवों से पहुंची 127 गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई. इसके तहत परिवार नियोजन परामर्श, एएनसी, बीपी, लैब जांच, दवा वितरण आदि की सुविधा दी गयी. साथ ही उन्हें पौष्टिक अल्पाहार भी दिया गया. जांच के दौरान हाई रिस्क प्रेगनेंसी वाली महिलाओं की पहचान की गई. जिन्हें उचित सलाह और एहतियात की जानकारी दी गई. इस अवसर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रसन्ना कुमार सिंह, बीएचएम सुजीत कुमार पंकज, अरविंद कुमार झा, संजू कुमार,मनीष कुमार, सुधांशु कुमार, एएनएम विभा कुमारी, सुनीता कुमारी, ममता कुमारी, कविता कुमारी, लैब टेक्नीशियन विजय कुमार, सोनी राज, अस्मिता कुमारी, राजकुमार चौधरी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है