26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसान गोष्ठी में रबी फसल की दी गयी जानकारी

बसंतपुर पंचायत के वार्ड नंबर 03 बैद्यनाथपुर स्थित पूर्व पंचायत समिति सदस्य सह स्थानीय किसान रामचंद्र मेहता के आवासीय परिसर में रविवार को अनुमंडल कृषि पदाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया.

वीरपुर. बसंतपुर पंचायत के वार्ड नंबर 03 बैद्यनाथपुर स्थित पूर्व पंचायत समिति सदस्य सह स्थानीय किसान रामचंद्र मेहता के आवासीय परिसर में रविवार को अनुमंडल कृषि पदाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी में बसंतपुर पंचायत के वार्ड नंबर 03, 04, 05 और 06 के दर्जनों किसान उपस्थित हुए. जहां किसानों क़ो रबी मौसम में क़ृषि विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी. अनुदानित दर पर दलहन व गेहूं के बीज के उठाव क़ो लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए अनुमंडल क़ृषि पदाधिकारी ने बीज व मोटे अनाज मक्का इत्यादि को लेकर किसानों को जागरूक किया. अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ने बताया कि अनाज की तरह दल्हन की खेती भी आवश्यक है. इससे खेतों की उर्वरा शक्ति में बढ़ोतरी होती है. विभाग द्वारा गेहूं व दलहन बीज अनुदानित दर पर उपलब्ध कराया जा रहा है. किसान ऑनलाइन आवेदन कर विभाग द्वारा निर्धारित दुकान पर जाकर इसका उठाव कर लें. वहीं कृषि यांत्रिकीकरण, पीएम किसान योजना, बीज वितरण, उद्यान के विभिन्न योजनाएं आदि पर चर्चा की गयी. बसंतपुर प्रखंड क़ृषि समन्वयक सह फर्टीलाइजर इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि बीज का वितरण पहले आओ पहले पाओ व किसानों का चयन के आधार पर किया जाना है. 25 एकड़ क्लस्टर में प्रत्यक्षण दलहन का खेती किया जाना है. बीज़ प्राप्ति के उपरांत किसान निश्चित रूप से समय से अपने खेत में दलहन फसल को लगाएंगे. समय-समय पर उसका भौतिक सत्यापन प्रखंड स्तर से निदेशालय स्तर के प्राधिकारियों द्वारा की जायेगी. गोष्ठी में किसान रामजी साह, सियाराम साह, रामलखन मेहता, रामचंद्र मेहता व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें