22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतर जिला शुभकामना कप : गया को पराजित कर फाइनल में पहुंचा खगड़िया

विश्वजीत गोपाला ने 41 गेंद पर 06 चौका व 10 छक्का की मदद से 91 रन बनया

– खगड़िया के विश्वजीत गोपाला ने 41 गेंद में बनाया 91 रन- बलिया बनाम नालंदा के बीच बुधवार को खेला जायेगा ग्रुप बी का पहला लीग मैच

सुपौल.

कुहली खेल मैदान पर यूथ स्पोर्टिंग क्लब द्वार आयोजित अंतर जिला शुभकामना कप क्रिकेट टूर्नामेंट ग्रुप ए का सेमीफाइनल मैच मंगलवार को खगड़िया बनाम गया के बीच खेला गया. खगड़िया ने गया को 54 रनों से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया. मैच में अंपायर के रूप में सुरेन्द्र नारायण सिंह व रवि कुमार थे. कामेंटेटर के रूप में आदित्य कुमार सिंह व स्कोरर के रूप में आलोक कुमार, प्रकाश कुमार व अमन कुमार मौजूद थे. आयोजन समिति के संयोजक सह स्थानीय मुखिया रिंकू शेखावत ने बताया कि बुधवार को जिला स्तरीय शुभकामना कप क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप बी का पहला लीग मैच बलिया बनाम नालंदा के बीच खेला जायेगा.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का खगड़िया ने लिया फैसला

ग्रुप ए का सेमीफाइनल मैच खगड़िया बनाम गया के बीच खेला गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए खगड़िया की टीम ने निर्धारित 30 ओवर के मैच में 09 विकेट खोकर 246 रन बनाया. खगड़िया के बल्लेबाज विश्वजीत गोपाला के शानदार अर्ध शतकीय पारी खेला. विश्वजीत गोपाला ने 41 गेंद पर 06 चौका व 10 छक्का की मदद से 91 रन बनया. गुलशन कुमार ने 25 गेंद पर 07 छक्का की मदद से 47 रन, राहुल सिंह ने 29 गेंद पर 03 चौका व 03 छक्का की मदद से 34 रन बनया. युवराज युवी ने 24 गेंद पर 02 चौका व तीन छक्का की मदद से 31 रन, भारत कुमार ने 13 गेंद पर 02 चौका की मदद से 13 रन बनाया. गया के गेंदबाज विक्की रंजन ने 06 ओवर में 34 रन देकर 04 विकेट हासिल किया. यशराज सिंह ने 06 ओवर में 64 रन देकर 02 व शिवम किशोर ने 06 ओवर में 48 रन देकर 02 विकेट प्राप्त किया. 246 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गया की टीम 24.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 192 रन ही बना सकी. गया की और से बल्लेबाज अभिषेक रहाणे ने 47 गेंद पर 04 चौका व 01 छक्का की मदद से 41 रन बनाया. वही रंजन राज ने 24 गेंद पर 04 चौका व 03 छक्का की मदद से 39 रन , शिवम किशोर ने 11 गेंद पर 05 छक्का की मदद से 31 रन व सैयद सफीउल्लाह ने 7 गेंदों पर 03 चौका की मदद से 13 रन बनाए. खगड़िया की ओर से गेंदबाज भरत कुमार ने ने 06 ओवर में 28 रन देकर 03 विकेट प्राप्त किया. रितेश सिंह ने 04.2 ओवर में 57 रन देकर 03 विकेट हासिल किया. वही कुंदन निषाद ने 06 ओवर में 46 रन देकर 02 विकेट प्राप्त किया.

मैन ऑफ द मैच बने विश्वजीत गोपाला

यूथ स्पोर्टिंग क्लब द्वार अंतर जिला शुभकामना कप क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप ए के सेमीफाइनल मैच में खगड़िया के खिलाड़ी विश्वजीत गोपाला को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. बल्लेबाजी में विश्वजीत गोपाला ने 41 गेंद पर 06 चौका व 10 छक्का की मदद से 91 रन बनाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें