सुपौल. अखिल भारतीय लोकगाथा भगैत महासभा के तत्वाधान में सदर प्रखंड के हरदी दुर्गा स्थान परिसर में वार्षिक सभापति घिनाय प्रसाद यादव की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक हुई. जिसमें सर्वसम्मति से मधेपुरा जिला के सिंहेश्वर प्रखंड अंतर्गत सुखासन में कोशी प्रमंडलीय भगैत महासम्मेलन-2025 करने का निर्णय लिया गया. जानकारी साझा करते हुए अखिल भारतीय लोकगाथा भगैत महासभा के प्रवक्ता डॉ अमन कुमार ने कहा कि सुखासन में भगैत महासम्मेलन 10 से 12 मार्च 2025 तक आयोजित की जाएगी. जिसमें कोशी प्रमंडल के सैकड़ो भगैत मंडली भाग लेंगे. डॉ कुमार ने कहा कि धार्मिक एवं सामाजिक शुद्धता के लिए भगैत वरदान साबित हो रही है. धर्म आपसी सद्भाव एवं एकता का प्रतीक है. सभी धर्मों के धार्मिक स्थल एक समान है. जिसका सम्मान सभी को करना चाहिए. क्योंकि सभी धार्मिक स्थल ईश्वर के प्रतीक है. कहा कि हिंदू धर्म से ज्ञान, मुस्लिम धर्म से शक्ति, ईसाई धर्म से प्रेम, बुद्ध धर्म से शांति, जैन धर्म से अहिंसा और सिक्ख धर्म से आनंद व पवित्रता को अपनाने की आवश्यकता है. सभी को मिलाकर ही आदर्श समाज की स्थापना किया जा सकता है. बैठक में महंत गजेन्द्र प्रसाद यादव, भुवनेश्वरी यादव, परमेश्वरी यादव, चंदेश्वरी यादव, अनंत लाल यादव, ललित नारायण यादव, सुभक लाल यादव, गोपाल प्रसाद यादव, रघुनन्दन यादव, लक्ष्मी यादव, गंगा प्रसाद यादव, यदुनन्दन यादव, रामखेलावन यादव, कदम लाल यादव, रामचन्द्र यादव, खट्टर यादव, कुमोद यादव, कमलेष्वरी प्रसाद यादव, देवनारायण यादव, शिवन यादव, छुतहरू भगत, महेश यादव, रामप्रसाद यादव, विन्देश्वरी यादव, बच्चे लाल मेहता, शत्रुधन यादव, कृष्ण कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है