10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौकी के नीचे आकर बैठ गया तेंदुआ, शोर होने पर किया लोगों पर हमला, अब तक चार घायल

Leopard in Bihar: वन विभाग के पास पर्याप्त संसाधन नहीं होने के कारण रात भर रेस्क्यू अभियान नहीं चलाया जा सका. पूरी रात लोग सतर्क रहे. सुबह से रेस्क्यू अभियान के तहत तेंदुआ की तलाशा जारी है.

Leopard in Bihar: वीरपुर. सुपौल जिले के बसंतपुर प्रखंड के रानीगंज में एक तेंदुए के आ जाने से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. तेंदुए ने अब तक चार लोगों पर हमला किया है. स्थानीय लोगों ने सभी चार घायलों को वीरपुर अस्पताल में भर्ती कराया है. वन विभाग और डायल-112 की पुलिस की टीम को सूचना दी गई. वन विभाग के पास रेस्क्यू के लिए पर्याप्त संसाधन नहीं होने के कारण रात भर लोग सतर्क रहे. सुबह से रेस्क्यू अभियान के तहत तेंदुआ की तलाशा जारी है. बताया जाता है कि तेंदुए को अंतिम बार रात 10:15 बजे के आसपास रानीगंज में देखा गया है.

महिलाओं ने सुनी तेंदुए के गरजने की आवाज

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर शाम तेंदुआ ने अचानक हमला कर दिया. जिसमें 19 वर्षीय नंदन कुमार व राजेश कुमार यादव सहित कुल 04 लोग घायल हो गए. घटना तब हुई जब स्थानीय अशोक मंडल के घर में महिलाएं कपड़े सिलवाने बैठी थी. इसी दौरान नंदन कुमार उस घर में गया और चौकी के नीचे से गरजने की आवाज सुनाई दी. चौकी के अंदर झांक कर देखा तो वहां एक तेंदुआ छिपा हुआ था. शोर मचाने पर तेंदुआ ने नंदन पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया.

इधर-उधर भागता रहा तेंदुआ

वहां मची अफरा-तफरी के बाद भाग कर तेंदुआ गुलाय मंडल के पूजा घर में घुस गया. लोग डरे हुए थे और उसे पकड़ने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन तेंदुआ वहां से भी निकल भागा. देर शाम, एक महिला जब पूजा करने गई, तो उसने जानवर को पूजा घर में देखा और दरवाजा बंद कर दिया. जानवर ने पूजा घर की दीवार तोड़ने का प्रयास किया और फिर छत के टीन को तोड़कर बाहर निकल गया. इस दौरान तेंदुआ ने भगवानपुर पंचायत के पीआरएस शिवरंजन कुमार पर हमला कर जख्मी कर दिया. तेंदुआ एक अन्य कमरे में घुस गया, जिसमें दरवाजा नहीं था.

रेस्क्यू के लिए नहीं थे पर्याप्त संसाधन

वन विभाग के रेंजर अजय कुमार ठाकुर ने बताया कि चीता प्रजाति के जानवर को पकड़ने की कोशिश की जा रही है, लेकिन रात में रेस्क्यू अभियान चलाना संभव नहीं है. क्योंकि संसाधनों की कमी है. रात भर हम लोग सतर्क रहेंगे. बसंतपुर सीओ हेमन्त अंकुर ने कहा कि तेंदुआ निकल कर जंगल की ओर गया है. लेकिन, अब हम लोग रात भर सतर्क रहेंगे. सभी लोग अपने घर का दरवाजा बंद कर घर में रहेंगे. उन्होंने कहा कि 4 लोगों पर हमला हुआ है. सभी लोगों का इलाज किया जा रहा है.

Read more at: पटना पुलिस ने मुठभेड़ में किये दो बदमाश ढेर, दारोगा को लगी गोली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें