16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंध्याकरण करवाने वाली महिला व प्रसूता को मिला कंबल

बीडीओ ने बताया कि ठंड को देखकर वे सीओ के साथ सीएचसी पहुंचे थे

– सीएचसी पहुंच कर बीडीओ और सीओ ने महिलाओं को किया जागरूक छातापुर. मुख्यालय स्थित सीएचसी में गुरुवार की देर शाम बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता व सीओ राकेश कुमार द्वारा प्रसव पीड़िताओं व बंध्याकरण करवाने वाली महिलाओं के बीच कंबल का वितरित किया गया. हाड़ कंपाने वाली ठंड के बीच पहुंचे पदाधिकारी द्वय ने ऐसे 40 महिलाओं को उपहार स्वरूप कंबल प्रदान किया. इस दौरान बीडीओ ने प्रसव कक्ष एवं ऑपरेशन पश्चात महिलाओं को देय सुविधाओं की पड़ताल की और आवश्यक निर्देश दिये. सीएचसी परिसर एवं दिवालों पर फेंके गये पान व गुटखा के पीक से फैली गंदगी को देखकर बीडीओ बेहद नाराज दिखे. मौके पर उन्होंने आउटसोर्सिंग कर्मी को बुलाया और साफ सफाई को लेकर सख्त हिदायत दी. मौके पर मौजूद स्वास्थ्य प्रबंधक को ड्यूटी की अवधि में पान गुटखा खाने वाले कर्मियों को दंडित करने का निर्देश दिया. तत्पश्चात बीडीओ परिवार नियोजन के तहत ऑपरेशन कराने वाली महिलाओं से मिलकर इसका फायदा बताया और नव प्रसुताओं को भी इसके प्रति जागरूक किया. बीडीओ ने बताया कि ठंड को देखकर वे सीओ के साथ सीएचसी पहुंचे थे. जहां ऑपरेशन कराने वाली 35 महिलाओं व पांच नव प्रसुताओं को कंबल प्रदान कर ठंड से राहत देने की कोशिश की गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें