22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करंट की चपेट में आने से पोल पर चढ़े मिस्त्री जख्मी

करंट लगने की वजह क्या है और किस स्तर पर चूक हुई है, इसकी जांच की जा रही है

छातापुर. पीएसएस छातापुर अंतर्गत लालपुर फीडर के राजवाड़ा के समीप पोल पर चढे एक निजी मिस्त्री करंट की चपेट में आकर जख्मी हो गया. करंट लगने के बाद पोल से जमीन पर गिरे मिस्त्री को आनन-फानन में पहले एक निजी अस्पताल में फिर सीएचसी ले जाया गया. सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी की नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. जख्मी मिस्त्री छातापुर थाना क्षेत्र के धीवहा वार्ड संख्या आठ निवासी 32 वर्षीय संजय कुमार यादव बताया जा रहा है. जानकारी अनुसार भीटीएल कंपनी द्वारा इन दिनों 11 केभीए संचरण लाइन का कार्य किया जा रहा है. मंगलवार को भी कार्य होना था और लालपुर फीडर में विद्युत आपूर्ति बाधित रखने की घोषणा की गई थी. लेकिन निर्माण कंपनी के द्वारा कार्य प्रारंभ करने के समय विद्युत आपूर्ति बंद करने के लिए पीएसएस को सूचित नहीं किया गया. नतीजा हुआ कि बिना शट डाउन लिए ही निजी मिस्त्री पोल पर चढ़ गया और करंट की चपेट में आ गया. इस संदर्भ में जेई विद्युत बैद्यनाथ प्रसाद गुप्ता ने बताया कि जख्मी को समुचित उपचार के लिए नेपाल स्थित अस्पताल ले जाया गया है. करंट लगने की वजह क्या है और किस स्तर पर चूक हुई है, इसकी जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें