निर्मली. नगर पंचायत निर्मली स्थित बड़ी दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित सात दिवसीय काली पूजनोत्सव के बाद शुक्रवार की संध्या नम आंखों से मां काली की प्रतिमा को विदाई दी गई. प्रतिमा विसर्जन स्टेशन रोड के समीप तिलयुगा नदी में किया गया. विसर्जन यात्रा पूजा स्थल से निकल कर मेन रोड महावीर चौक, आलू गद्दी, भगत सिंह चौक, रेलवे स्टेशन रोड से तिलयुगा नदी तट पहुंच कर प्रतिमा का विसर्जन किया गया. मां काली सहित अन्य देवी देवता की प्रतिमा को कंधों के सहारे भक्तों ने विसर्जित की. विसर्जन यात्रा में कुंंवारी कन्याओं ने माथे पर कलश लेकर जय मां की नारे लगाते हुए नदी में कलश को प्रवाह कर दी. वहीं नदी के समीप स्थित भगवान भास्कर की प्रतिमा को भी श्रद्धालुओं ने नम आंखों से विदाई दी. जिसे देखने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है