25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनवरी से नियोजित शिक्षक कहलाएंगे सरकारी शिक्षक

सरकार लगातार विद्यालयों के उत्थान के लिए कार्य कर रही है

– बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ का मनाया गया स्थापना दिवस सुपौल टीचर्स कॉलनी चकला निर्मली स्थित संघ कार्यालय में बुधवार को बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ का धूमधाम से स्थापना दिवस मनाया गया. जहां शिक्षक नेताओं ने संघ के कार्यों पर विस्तार से चर्चा करते संगठन की मजबूती पर बल दिया. इस मौके पर बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सह जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने कहा कि 20 वर्षों के कठिन संघर्ष और तपस्या के बाद जनवरी से नियोजित शिक्षक सरकारी शिक्षक बनने जा रहे हैं. इस दौरान हमारे कई शिक्षक भाईयों एवं बहनों ने शहादत दी है. कईयों ने नौकरी गंवाई है. वह खुद 15 माह तक निलंबित रहे. वहीं कई मुकदमा झेला है. तब जाके इस मुकाम तक पहुंचे है. आगे सेवा निरंतरता, पुराना वेतन और पुरानी पेंशन को हासिल करने का लक्ष्य है. इसलिए चट्टानी एकता बनाए रखिए. उन्होंने विद्यालय की व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए शिक्षकों से अपील करते हुए कहा कि आप सब उस वक्त से बिहार की शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है. जब विद्यालयों में समुचित संसाधन का अभाव था. आप सबों ने 15 करोड़ से ज्यादा उन बच्चों को विद्यालय से जोड़ा है, जो खेत-खलिहानों में काम कर रहे थे. अब तो सरकार लगातार विद्यालयों के उत्थान के लिए कार्य कर रही है. समुचित संसाधन उपलब्ध करा रही है. लिहाजा पूरी तन्मयता से पठन्-पाठन की व्यवस्था को मजबूत बनाइए. ताकि पूरे देश दुनिया में बिहार का मान बढ़े. स्थानीय समस्याओं पर बोलते हुए कहा कि जिला संघ ने कालबद्ध प्रोन्नति सहित अन्यान्य स्थानीय समस्याओं के समाधान को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी से आग्रह किया है. उम्मीद है जल्द ही सभी समस्याओं का समाधान हो सकेगा. सक्षमता नहीं देने वाले शिक्षकों के संदर्भ में बोलते हुए कहा कि उन्हें चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है. जिन वजहों से परीक्षा नहीं दिया गया है. उसके समाधान का रास्ता तलाशा जा रहा है. मौके पर जिला संरक्षक सुनील कुमार यादव, जिला कोषाध्यक्ष अनिल कुमार, प्रदेश प्रतिनिधि रोशन कुमार, जिला उपाध्यक्ष श्रवण चौधरी, जिला सचिव मनोज कुमार रजक व बिनोद कुमार यादव, जिला अनुशासन समिति सचिव निशार अहमद,अनुमंडल संयोजक पिंकू दास, प्रकाश कुमार सुमन, जिला प्रतिनिधि परमेश्वर कुमार, राकेश रोशन, कोषाध्यक्ष अरूण कुमार, उपाध्यक्ष विजय पासवान, मुमताज आलम, रवि रंजन, प्रेमकृष्ण, मदन कुमार, जयप्रकाश महतो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें