प्रतापगंज. पैक्स चुनाव के तहत मंगलवार से अभ्यर्थियों का नामांकन कार्य प्रारंभ हो गया. लेकिन नामांकन के प्रथम दिन मंगलवार को किसी भी पद के लिए एक भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं हुआ. बीडीओ सह आरओ अमरेश कुमार मिश्रा ने बताया कि 19 से 21 नवम्बर तक अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन दाखिल किया जा सकेगा. उन्होंने बताया कि नामांकन के लिए प्रखंड निर्वाचन सभागार में तीन टेबल लगाये गये हैं. साथ हीं अभ्यर्थियों के नामांकन पत्रों की जांच के लिए मुख्य प्रवेश द्वार के पास हेल्प डेस्क लगाया है. नामांकन के सभी टेबल पर अलग अलग एआरओ के नेतृत्व में नोडलकर्मियों सहित अन्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. आरओ ने बताया कि निर्वाचन कार्य के सफल संचालन के लिए विभिन्न कोषांगों का भी गठन किया गया है. नामांकन स्थल की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. थानाध्यक्ष प्रमोद झा के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी सहित सशस्त्र बल के जवान सुरक्षा का कमान संभाल रहे थे. पुलिस इंस्पेक्टर अनुप्रिया भी प्रखंड स्थित नामांकन स्थल पहुंच कर विधि व्यवस्था का जायजा लिया. बीडीओ ने बताया कि तीन दिनों तक चलने वाले नामांकन प्रक्रिया के बाद 22 से 23 नवम्बर को संवीक्षा और 26 नवम्बर को अभ्यर्थी अपना नाम वापस ले सकेंगे. उसी दिन सभी अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि पैक्स चुनाव को निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए प्रखंड प्रशासन दृढ़संकल्पित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है