23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुमंडलीय अस्पताल में नवजात की अदला-बदली के बाद स्वास्थ्य कर्मियों में मचा हड़कंप

इस घटना के बाद अस्पताल प्रशासन में खलबली मच गयी.

– लड़का पैदा करने वाली प्रसूता के गोद में लड़की थमा देने पर हुआ हंगामा – प्रसूता को मिला अपना लाडला त्रिवेणीगंज. मुख्यालय स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में बुधवार की शाम नवजात की अदला बदली का एक अजीब वाकया सामने आया. जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. इस घटना के बाद अस्पताल प्रशासन में खलबली मच गयी. बताया जाता है कि प्रखंड क्षेत्र के परसागढ़ी दक्षिण पंचायत के कुपारी वार्ड नंबर 18 निवासी कुंदन मंडल की 28 वर्षीय पत्नी संझा देवी को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने मंगलवार की शाम अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां महिला ने बुधवार को करीब 12 बजे दिन में बच्चे को जन्म दिया. साथ ही उक्त नवजात शिशु को नर्स द्वारा प्रसव कक्ष में लगे वार्मर मशीन पर रखा गया था. प्रसव कक्ष में भर्ती बच्चे को लेने जब उसके परिजन पहुंचे, तो पता चला कि पहले ही कोई उस बच्चे को लेकर चला गया है. अपनी नवजात बेटी को यहां छोड़ दिया. जब अस्पताल के कर्मियों ने अपने स्तर से पता लगाने में जुटे तो मालूम हुआ की त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के पथरागोरधेय पंचायत के बड़ेरवा वार्ड 13 निवासी पारो देवी अपनी बेटी को छोड़कर संझा देवी के बेटे को लेकर अपने घर बड़ेरवा चली गई. परिजनों ने बताया कि उनके बच्चे के बदले किसी और का बच्चा उन्हें दिया जा रहा है. परिजनों ने कहा कि हमारा बच्चा बेटा था, उसके बदले बेटी दी जा रही है. इस बात को लेकर परिजन बुरी तरह भड़क गए और अस्पताल में हंगामा करने लगे. इसके बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया. वहीं आनन – फानन में अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद नर्स एवं कर्मियों बच्चा को ले जाने वाले परिजनों के घर पहुंचा. लेकिन वे खुद के बच्चे होने की बात कह रहे थे. हालांकि काफी आरजू विनती के बाद अस्पताल कर्मियों को उक्त बच्चा दिया गया. वे लेकर बच्चा को लेकर अस्पताल पहुंचे और उन्हें परिजनों को सुपुर्द कर दिया. जिसके बाद परिजनों ने हो – हंगामा करना बंद किया. साथ ही नवजात समेत उसकी मां को लेकर घर को चले गए. कहते हैं स्वास्थ्य प्रबंधक स्वास्थ्य प्रबंधक नीरज कुमार ने बताया कि मीटिंग में रहने के कारण मामले की जानकारी नहीं हैं. वहीं अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ इन्द्रदेव यादव ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है. इसमें ममता की गलती हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें