23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गा पूजा को लेकर थाना परिसर में हुई शांति की बैठक, आपसी सौहार्द में विजयादशमी मनाने की अपील

बैठक की अध्यक्षता छातापुर बीडीओ डॉ राकेश कुमार गुप्ता व प्रभारी थाना अध्यक्ष चंदन कुमार ने संयुक्त रूप से की.

बलुआ बाजार. आगामी दुर्गापूजा को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर बुधवार को बलुआ थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता छातापुर बीडीओ डॉ राकेश कुमार गुप्ता व प्रभारी थाना अध्यक्ष चंदन कुमार ने संयुक्त रूप से की. बैठक में आस पास के गणमान्य लोग व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. बैठक को संबोधित करते बीडीओ ने कहा कि विजया दशमी हिन्दू समाज का मुख्य पर्व है. इस पर्व को सभी आपसी भाईचारे व सौहार्द वातावरण में मनाएं. उन्होंने हिन्दू व मुस्लिम दोनों संप्रदाय के लोगों से अपील करते कहा कि पूजा में किसी तरह की हुड़दंग नहीं होनी चाहिए. जो भी असामाजिक तत्व के लोग मेला में अशांति फैलाते हैं और सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ते हैं इसकी सूचना अविलंब थाना व प्रशासन को दें. बैठक में उपस्थित लोगों ने बीडीओ से अपने -अपने क्षेत्र की समस्या से भी अवगत कराया. समस्या सुनने के बाद बीडीओ ने कहा कि हम आपके नए बीडीओ के रूप में योगदान लिए हैं. लोगों की जो भी जनसमस्या है उनसे लगातार संपर्क की जा रही है. उनके समस्या का समाधान कैसे हो इसके लिए संबंधित कर्मी को भी निर्देशित कर रहे हैं. लोगों का जो भी समस्या है उनका जल्द ही समाधान किया जाएगा. वहीं प्रभारी थाना अध्यक्ष चंदन कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन की और से पूजा में डीजे पर प्रतिबंध लगाया गया है. लोगों को पूजा में डीजे नहीं बजाने की अपील की. साथ ही मेला कमेटी के लोगों से कहा कि पूजा में जो पंडाल लगाया जाता है उसे हाइट दार बनायें. ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में फायर ब्रिगेड की वाहन को आने जाने में किसी तरह की परेशानी नहीं हो. बैठक में पर मुखिया रामजी मंडल, सरपंच रामदास राय, पूर्व मुखिया जयकृष्ण गुरुमेता, पंसस रौशन बड़बड़िया, मुन्ना साह, दीपू दत्ता, नवीन मिश्र, रमेश राय, प्रकाश दास, सुरेश पासवान, नरेश पासवान, लेखानंद पासवान, राकेश झा, तारानंद सरदार, सुमन मिश्र, श्याम मंडल, बीरेंद्र मंडल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें