24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश से सड़क पर जल जमाव की समस्या, भीषण गर्मी से लोगों की मिली राहत

लोगों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है

सुपौल. जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाके में हुई पिछले दो दिनों से रूक-रूक कर हुई बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं जिला मुख्यालय के अधिकांश जगह पर जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी. शहरी इलाके के गली-मुहल्ले में जहां स्थायी जल जमाव की समस्या है. वहां स्थिति नारकीय बनी है. जिस कारण लोगों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने बताया कि एक दिन कि ही झमाझम बारिश ने नगर परिषद के जल निकासी व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. लोगों ने बताया कि जिस प्रकार मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी दी है. यदि मौसम विभाग का अनुमान सही निकला तो शहर जल मग्न हो जायेगा. इसके लिए नगर परिषद प्रशासन को जल निकासी के लिए ठोस उपाय करना होगा.

आंबेडकर चौक से कचहरी जाने वाली सड़क एसपी आवास के मुख्य द्वार से लेकर कचहरी परिसर तक जल मग्न हो गया है. जहां वाहन चालकों को वाहन परिचालन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. नाले एवं सड़क पर जल जमाव की स्थिति यह था कि सड़क किनारे नाला निर्माण कहा हुआ है पता ही नहीं चल पा रहा था. उक्त रोड के दुकानदारों ने बताया कि पिछले दो दिनों से बारिश के वजह से इस मार्ग पर पानी के समुचित निकासी की व्यवस्था नहीं रहने के कारण लोगों का इस मार्ग से आना जाना काम हो गया है. जिस कारण रोजगार – धंधे चौपट रहा. वही कचहरी के कार्य से आये लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. पिछले दो दिनों से हो रही बारिश से जहां आम लोगों को भीषण गर्मी एवं तेज धूप से राहत मिली है. वहीं किसानों के चेहरे पर खुशी साफ साफ देखने को मिल रहा है. यही कारण है कि किसान शुक्रवार से अपने खेतों में खरीफ एवं ज्वारा फसल लगाने की तैयारी शुरू कर दिया है.

सड़क पर बना गड्ढा, हादसे की बनी है आशंका

पिछले 24 घंटे से हो रही बारिश के कारण समाहरणालय के मुख्य द्वार पर एक फीट से अधिक पानी का जल जमाव के कारण समाहरणालय आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का समाना करना पड़ रहा था. वहीं नगर परिषद कार्यालय के समीप से लेकर अंबेडकर चौक तक छोटे बड़े दर्जनों गड्ढे होने के कारण हमेशा दुर्घटना होने की स्थिति बनी रहती है.

कीचड़मय हुआ गांधी मैदान

भारी बारिश के कारण गांधी मैदान पूरी तरह झील में तब्दील हो गया. हालांकि कुछ ही घंटों में गांधी मैदान से पानी की निकासी कर लिया गया. बावजूद पूरा मैदान कीचड़मय रहा. जिससे कारण पिछले दो दिनों से गांधी मैदान में खेल के लिए कोई बच्चा नहीं पहुंच रहा है.

गर्मी से लोगों को मिली राहत

शनिवार को दिन भर आसमान में काले बादल छाये रहे. जिस कारण कभी मूसलाधार बारिश तो कभी रिमझिम बारिश होती रही. जिस कारण तापमान में गिरावट के साथ ही मौसम ठंड रहा. लोगों को गर्मी से राहत मिली. हालांकि बारिश के बीच जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाकों में विद्युत आपूर्ति सही नहीं रहा.

फुटपाथी दुकानदारों की बढ़ी मुश्किलें

सुबह से ही हो रही बारिश के कारण बाजार में सन्नाटा छाया रहा. फुटपाथी दुकानदार शनिवार को छाते लेकर दुकान सजाने पहुंचे. लेकिन मौसम का मिजाज देख वे लोग दुकान सजाने की हिम्मत नहीं जुटा पाये. वहीं ठेले पर सामान बेचने वाले दुकानदार भी अपने-अपने ठेले को खाली रखने पर विवश दिखे. फूटकर दुकानदारों ने बताया कि उन लोगों का रोजी रोटी दिन भर के दुकानदारी पर ही निर्भर रहता है. पूरे दिन दुकान बंद रहने से उनलोगों को आर्थिक बोझ झेलना होगा.

किसानों के लिए अमृत साबित हुआ बारिश : वैज्ञानिक

कृषि मौसम वैज्ञानिक देवन कुमार चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को जिले में 20 मिली लीटर बारिश हुई. वहीं शनिवार को 32 मिली लीटर बारिश हुई है. शुक्रवार को 20 से 25 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चल रही थी. जबकि शनिवार को 10 से 12 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल रही थी. बताया कि यह बारिश किसानों के लिए काफी फायदेमंद है. खरीफ व ज्वार फसल उत्पादन करने वाले किसानों के लिए यह बारिश अमृत के समान है, अगले तीन दिनों तक जिले में इसी तरह मौसम रहने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें