21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक ही रात दो मंदिरों से नकदी सहित हजारों की संपत्ति चोरी

छानबीन में जुटी पुलिस

– छानबीन में जुटी पुलिस सुपौल. पिछले एक साल के भीतर सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत सार्वजनिक दुर्गा मंदिर सुखपुर एवं परसरमा स्थित दुर्गा मंदिर में दो बार हुई चोरी की घटना से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. मंगलवार की रात सुखपुर स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर एवं परसरमा स्थित दुर्गा मंदिर में अज्ञात चोरों ने मंदिर में रखे दान पेटी में रखे रुपये सहित अन्य सामानों की चोरी कर लिया. जैसे ही ग्रामीणों को मंदिर में चोरी की वारदात की जानकारी मिली. दोनों मंदिरों में स्थानीय लोग पहुंचने लगे. जहां लोगों में प्रशासन के खिलाफ काफी आक्रोश देखने को मिला. चोरी की सूचना पर पहुंची सदर थाना पुलिस, एफएसएल टीम एवं डीआईयू सेल की टीम ने दोनों मंदिर में करीब तीन घंटे तक जांच पड़ताल किया. चोरी की घटना में हुई वृद्धि स्थानीय लोगों ने बताया कि बीते दो तीन वर्षो में ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं में बहुत तेजी से वृद्धि हो रही है. लोगों ने बताया कि अब चोरों को भगवान से भी डर नहीं लग रहा है. बेखौफ होकर चोर लोगों के घर एवं देव स्थानों में चोरी की घटना को अंजाम दे रहा है. लेकिन पुलिस घटना का उद्भेदन तक नहीं कर पाता है. यही कारण है कि अब आम लोगों को धीरे-धीरे पुलिस प्रशासन पर से भी विश्वास उठता जा रहा है. परसरमा दुर्गा मंदिर के पुजारी लालमोहन चौधरी ने बताया कि मंगलवार की रात्रि पूजा एवं आरती के बाद करीब 10:30 बजे रात्रि में अपने घर चला गया था. बुधवार सुबह करीब 06 बजे स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना मिली कि मंदिर का ताला कटा हुआ है. जिसके बाद हम मंदिर पहुंचे तो देखा कि मंदिर में लगे ताला कटा हुआ है एवं मंदिर के अंदर बने अलमीरा भी खुला हुआ है. जिसके बाद इसकी सूचना स्थानीय मुखिया रिंकू शेखावत को दिया. जिसके बाद मुखिया ने मंदिर में चोरी की घटना की जानकारी सदर थाना को दिया. सूचना पर सदर थाना पुलिस के साथ एफएसएल टीम एवं डीआईयू सेल की टीम ने मंदिर पहुंच कर जांच किया है. बताया कि बीते एक वर्षों में अज्ञात चोरों के द्वारा मंदिर में यह दूसरी घटना है. पुजारी श्री चौधरी ने बताया कि मंगलवार रात्रि को हुई चोरी की घटना में अज्ञात चोरों ने मंदिर के अंदर बने दो अलमीरा से पीतल के झाल 10 जोड़ी, घड़ीघंट एवं घंटा पीतल का, लुमिनियस कंपनी का इन्वाइटर एवं बैट्री, दानपेटी में रखे करीब 10 हजार रुपए चोरी कर लिया है. सुखपुर मंदिर में दूसरी बार हुई चोरी सुखपुर स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर के अध्यक्ष दिनेश कुमार चंद एवं सचिव रघुवंश कुमार ने बताया कि मंगलवार रात्रि को अज्ञात चोरों ने मंदिर में रखे दानपेटी को मंदिर के पीछे ले जाकर दानपेटी का ताला काटकर दानपेटी में रखे करीब 15 से 20 हजार रुपए लेकर फरार हो गया है. बताया कि बीते एक वर्ष के अंदर मंदिर में यह दूसरी चोरी की घटना है. कहा कि इस रोड में रात्रि गश्ती बढ़ाया जाय. ताकि चोरों में पुलिस का खौफ हो. कहते हैं एसडीपीओ इस बाबत सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि चोरी की सूचना पर मौके पर पहुंच कर सदर थाना पुलिस जांच पड़ताल की है. पुलिस के साथ एफएसएल व डीआईयू टीम भी मौजूद थे. जिन्होंने अपने एंगल से जांच पड़ताल किया है. आवेदन के आलोक में कांड दर्ज कर लिया है. वैज्ञानिक अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है. जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें