20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहीद भरत रजक की शहादत को भाजपाइयों ने किया याद

27 अक्टूबर 2013 को पटना गांधी मैदान में नरेंद्र मोदी की हुंकार रैली में हुए बम धमाके के दौरान भरत रजक जी शहीद हुए थे

– वर्ष 2013 में पटना के गांधी मैदान में नरेंद्र मोदी की हुंकार रैली में बम धमाके में भरत रजक की चली गयी थी जान राघोपुर. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा बुधवार को सिमराही स्थित शहीद भरत रजक के स्मारक पर सेवा पखवाड़ा के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया. भाजपा नगर अध्यक्ष उमेश गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ विजय शंकर चौधरी मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान श्री चौधरी ने अपने संबोधन में शहीद भरत रजक की शहादत को याद किया और कहा कि उनकी शहादत भाजपा परिवार के लिए हमेशा प्रेरणा का स्रोत रहेगी. उन्होंने कहा कि शहीद भरत रजक की शहादत ने भाजपा कार्यकर्ताओं को और अधिक सशक्त और समर्पित बनाया है. भाजपा जिला उपाध्यक्ष सचिन माधोगड़िया ने कहा कि शहीद भरत रजक के शहादत को कभी भुलाया नही जा सकता. उन्होंने कहा आज हमने स्वच्छता अभियान को सफलतापूर्वक संपन्न किया, जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय निवासियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया. वहीं उमेश गुप्ता ने कहा कि भाजपा ने सेवा पखवाड़ा के तहत हर वर्ष इन आयोजनों के माध्यम से समाज में सेवा और स्वच्छता के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 11 साल पहले 27 अक्टूबर 2013 को पटना गांधी मैदान में नरेंद्र मोदी की हुंकार रैली में हुए बम धमाके के दौरान भरत रजक जी शहीद हुए थे. प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बैद्यनाथ भगत ने कहा कि उनकी शहादत पार्टी के लिए एक बड़ी क्षति थी, लेकिन इससे पार्टी कार्यकर्ताओं का संकल्प और मजबूत हुआ है. इसके बाद, सभी उपस्थित लोगों ने भाजपा के पटना रैली में हुए शहीद भरत रजक को याद किया और उनकी शहादत को भाजपा परिवार के लिए अविस्मरणीय बताया. सभी कार्यकर्ताओं ने शहीद भरत रजक के स्मारक पर माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यक्रम के दौरान साफ-सफाई अभियान भी चलाया गया, जिसमें उपस्थित लोगों ने स्मारक के आसपास के क्षेत्र की साफ-सफाई की. मौके पर नगर महामंत्री प्रशांत वर्मा, राजकुमार पौदार, सोशल मीडिया प्रभारी रोहित झा, शंकर रजक, प्रभु सहित कई भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें