सुपौल. बाल विवाह मुक्त भारत के आह्वान पर सर्वो प्रयास संस्था की पर से बुधवार को विधिक सेवा प्राधिकार, प्रखंड कार्यालय, सीएस कार्यालय सहित विभिन्न सरकारी कार्यालयों में शपथ ग्रहण समारोह हुआ. इसमें क्षेत्र बाल विवाह रोकने और लोगों को बाल विवाह के दुष्परिणामों की जानकारी देने की पदाधिकारी व कर्मचारियों ने शपथ ली. प्रखंड कार्यालय में बीडीओ ज्योति गामी की अध्यक्षता में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में उन्होंने कहा कि बाल विवाह कानून का उल्लंघन है और यह बालिकाओं के विकास और उनके सपनों को साकार होने से रोकता है. जिला नियोजनालय में जिला नियोजन पदाधिकारी अंकिता ने मॉडल करियर सेंटर के छात्र-छात्रा और विभागीय कर्मचारियों को बाल विवाह उन्मूलन के प्रति जागरूकता की शपथ दिलाई. संस्था के परियोजना समन्वयक ने बताया कि भारत सरकार के आह्वान पर संस्था की ओर से बाल विवाह उन्मूलन के लिए कई तरह के जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. मौके पर परिषेक कुमार, अनिल कुमार सिंह, नीतीश कुमार, राकेश प्रसाद आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है