– पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह ने विद्यालय भवन का लिया जायजा वीरपुर. नगर पंचायत के वार्ड नंबर 01 में केशवनगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के भवन का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है. नवनिर्मित भवन का उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत करेंगे. भवन के उद्घाटन की तिथि छह मार्च 2025 निर्धारित की गयी है. सोमवार को सरस्वती विद्या मंदिर के भवन का निरीक्षण करने के लिए मंत्री नीरज कुमार सिंह विद्यालय परिसर में पहुंचे. जहां विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य सुनील कुशवाहा ने मंत्री का स्वागत माला पहनाकर और अंगवस्त्र प्रदान कर किया. नव निर्मित भवन परिसर में मंत्री ने प्रधानाचार्य से भवन की तैयारियों की जानकारी ली. प्राचार्य ने बताया कि लगभग सभी कार्य पूरे हो चुके हैं. थोड़ा कार्य बाकी है. जिसमें परिसर में मिट्टी भराई और प्रकाशीय व्यवस्था का काम अधूरा है. मंत्री ने कहा कि संघ प्रमुख मोहन राव भागवत जी वीरपुर की पावन धरती पर पधार रहे हैं. उन्हीं की तैयारी को देखने के लिए आये हुए हैं. उनके आगमन को लेकर तैयारी जोर-शोर से चल रही है. मौके पर आचार्य राजेश, रिकेश, सुदर्शन, सत्येंद्र, जगदीश, निरंजन, दिनेश, उदय, ललिता, ममता, शीला, आरती, पिंकी, डोली, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अभय कुमार जैन, पशुपति प्रसाद गुप्ता, युवा मोर्चा अध्यक्ष संजीत सिन्हा, बसंतपुर पश्चिमी मंडल अध्यक्ष पवन मेहता, रंजीत मिश्रा आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है