18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाराती जा रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ओवरलोड ट्रक के पीछे घुसी, तीन लोग जख्मी

शादी समारोह में जा रही बाराती से भरी एक स्कॉर्पियो और एक ओवरलोड ट्रक में रविवार की रात भिड़ंत हो गयी.

बाल-बाल बचे आधा दर्जन से अधिक लोग, प्रतिनिधि, त्रिवेणीगंज. शादी समारोह में जा रही बाराती से भरी एक स्कॉर्पियो और एक ओवरलोड ट्रक में रविवार की रात भिड़ंत हो गयी. इस घटना में तीन लोग घायल हो गये. जबकि कुछ लोग मामूली रूप से चोटिल और जख्मी हुए हैं. स्कॉर्पियो की तेज रफ्तार हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है. जानकारी अनुसार स्कॉर्पियो का चालक तेज रफ्तार में वाहन चला रहा था. इसी दौरान उसका नियंत्रण खो गया और स्कॉर्पियो सड़क पर खड़े ओवरलोड ट्रक के पीछे जा घुसी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. घटना त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के जदिया-त्रिवेणीगंज सड़क मार्ग एनएच 327ई पर डपरखा कोशी कॉलोनी चौक के समीप एक धर्मकांटा के पास हुई है. ओवरलोड ट्रक वहीं धर्मकांटा पर जा रही थी. घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और त्रिवेणीगंज पुलिस को इसकी सूचना दी. सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज में लाकर भर्ती कराया गया. जहां जख्मियों का उपचार किया गया. पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है. मामले को लेकर त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ सूर्य किशोर मेहता ने बताया कि सड़क दुर्घटना में तीन लोग जख्मी हैं. जिसका प्राथमिक उपचार कर उसे रिलीज कर दिया गया है. घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के पतरघट्टी वार्ड नंबर 04 से स्कॉर्पियो डीएल 12 सीए 0479 बारात लेकर जदिया थाना क्षेत्र के परसागढ़ी गांव जा रहा थे. इसी दौरान डपरखा कोसी कॉलोनी चौक के समीप की यह घटना घटी. स्कॉर्पियो में सवार आठ-नौ लोगों में से तीन लोग ज्यादा जख्मी हुए हैं. जिसे अस्पताल से उपचार के बाद छोड़ दिया गया. जख्मियों की पहचान थाना क्षेत्र के पतरघट्टी वार्ड नंबर 04 निवासी जगदीश यादव का 35 वर्षीय पुत्र संजय यादव, जोगेश्वर यादव का 40 वर्षीय पुत्र मनोज यादव व मिरजवा वार्ड नंबर 11 निवासी प्रमोद पासवान का 18 वर्षीय पुत्र सुखसागर कुमार के रूप में हुई हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें