15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात दिवसीय श्रीमद्भागवत को लेकर निकाली गयी कलश यात्रा

कलश स्थापित कर आचार्य पंडितों द्वारा वेदमंत्रों के श्रीमद्भागवत कथा आरंभ हुआ

निर्मली. नगर पंचायत वार्ड नंबर 01 स्थित साहू सदन परिसर में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ कलश शोभा यात्रा के साथ सोमवार की दोपहर किया गया. कलश शोभायात्रा में शामिल कन्याएं व अन्य लोग नगर के पुरानी सिनेमा रोड व मेन रोड सहित विभिन्न सड़क मार्ग होते हुए पूर्वी रिंग बांध से सटे तिलयुगा नदी किनारे पहुंचे. जहां विधि विधानपूर्वक पूजा अर्चना के बाद कलश में जल भरने की प्रक्रिया पूरी की गई. पुनः तिलयुगा नदी किनारे से विभिन्न सड़क मार्ग होते हुए कलश शोभायात्रा में शामिल भक्तों की भीड़ नगर के सह सदन परिसर पहुंची. जहां कलश स्थापित कर आचार्य पंडितों के द्वारा वेदमंत्रों के श्रीमद्भागवत कथा आरंभ हुआ. श्रीमद्भागवत कथा स्थल पर मौजूद सुरेंद्र कुमार सुमन व अनिल कुमार साहू सहित अन्य ने बताया कि लगातार सात दिनों तक यह आयोजन होगा. कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के अयोध्या नगरी से अंतरराष्ट्रीय कथाव्यास परम् पूज्य श्री श्यामदास जी महाराज का आगमन हुआ है. उनके द्वारा श्री कृष्ण व श्री हरि के विभिन्न अवतार व धर्म की रक्षार्थ हेतु विस्तृत जानकारी भक्तों को दी जाएगी. श्रीमद्भागवत के आयोजन को लेकर नगर के वार्ड नंबर 01 सहित आसपास का माहौल भक्तिमय हो गया है. बताया जा रहा है कि समाज में शांति व्यवस्था, भाईचारे व समग्र विकास को लेकर श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है. इसे लेकर नगर के नागरिकों में भी हर्ष है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें