20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवी मंदिरों में विशेष शृंगार का हुआ आयोजन

देवी मंदिरों में विशेष शृंगार का हुआ आयोजन

महिलाओं ने व्रत रख कर की सुख-समृद्धि की कामना

कटैया-निर्मली

नवरात्रि की पंचमी के अवसर पर सोमवार को देवी मंदिरों में माता का विशेष शृंगार हुआ. मंदिरों में इसकी तैयारी पहले से ही कर ली गई थी. पिपरा प्रखंड क्षेत्र के निर्मली बाजार स्थित मैया मंदिर के साथ ही क्षेत्र के विभिन्न देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की संख्या सुबह से ही अच्छी खासी भीड़ देखी गई. महिलाओं ने व्रत रखकर अपने सुहाग व परिवार की सुख समृद्धि की कामना की. इधर दुर्गा पूजा को लेकर देर रात तक मां के जयकारे क्षेत्र में गूंजते रहे. निर्मली बाजार स्थित मंदिर के पंडित मोहन झा ने बताया कि नवरात्र पर्व के पंचमी में माता की विशेष अराधना हुई. साथ ही देवी मंदिरों में माता का शृंगार किया गया. श्रद्धालु माता को चुनरी व शृंगार सामग्री भेंट किए. पंडित ने बताया कि पंचमी को मां दुर्गा के पांचवें रूप स्कंदमाता की पूजा अर्चना की गयी. इस दिन स्कंदमाता की उपासना व पूजा-अर्चना के लिए देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी. उन्होंने बताया कि मोक्ष का द्वार खोलने वाली स्कंदमाता परम सुखदायी है. यह माता अपने भक्तों की समस्त कामनाओं की पूर्ति करती है. माता के इस स्कंद कुमार को कार्तिकेय के रूप में भी जाना जाता है. इनका वाहन मयूर है. अत: इन्हें मयूर वाहन के नाम से भी जाना जाता है.

निर्मली बाजार स्थित सार्वजनिक बड़ी दुर्गा मंदिर में भव्य मेला का आयोजन किया जा रहा है. श्रद्धालु को किसी भी प्रकार की तकलीफ नहीं हो, इसके लिए अनेक प्रकार सुविधा मुहैया करायी गयी है. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल तैनात किये गये हैं. सुबह से शाम तक हुड़दंग मचाने वालों पर पैनी नजर रख रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें