– रोटरी क्लब ऑफ के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में बच्चों के बीच वितरित किये गये उपहार – मुख्य पार्षद ने बच्चों के दिये गये अधिकारों पर विस्तार से की चर्चा सुपौल. जिला मुख्यालय स्थित प्राथमिक विद्यालय इंदिरा नगर में गुरुवार को रोटरी क्लब ऑफ सुपौल के बैनर तले बाल दिवस के मौके पर स्कूली बच्चों के बीच भाषण प्रतियोगिता सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर नगर परिषद के अध्यक्ष राघवेंद्र झा राघव ने कहा कि हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस चिल्ड्रेन डे के रूप में मनाया जाता है. इसी दिन देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म हुआ था. पंडित नेहरू को बच्चों से बेहद लगाव था. यही वजह है कि उनके जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. वक्ताओं ने कहा कि भारत में बच्चों के कई मौलिक अधिकार संविधान और विभिन्न बाल अधिकार अधिनियमों में निहित हैं. बच्चों के 10 प्रमुख अधिकार दिए गए हैं. जिसमें समानता का अधिकार, भेदभाव के खिलाफ अधिकार, जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का अधिकार, शोषण से सुरक्षा का अधिकार, मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार, खतरनाक रोजगार से सुरक्षा का अधिकार, विकास का अधिकार, भागीदारी का अधिकार, पहचान का अधिकार, सुरक्षित वातावरण का अधिकार दिया गया है. मौके पर रोटरी क्लब सुपौल के सदस्य विनय भूषण सिंह, गौरव कुमार, अमित आनंद, मनोज गुप्ता, संजीत अग्रवाल, बृजकिशोर मिश्रा, पवन अग्रवाल, बैजनाथ चौधरी का योगदान सराहनीय रहा. कार्यक्रम के उपरांत प्रतिभागी के बीच पारितोषिक वितरण भी किया गया. इस मौके पर वार्ड पार्षद मनीष सिंह, शिवराम यादव, शंकर राम, कन्हैया सिंह, संजीव झा, शंकर मंडल, विनोद पासवान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है