22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

त्रिवेनीगंज में बस व ई-रिक्शा की टक्कर में मां- बेटी की मौत, दोनों की एक साथ उठी अर्थी, परिजनों में मचा कोहराम

Supaul News: सुपौल के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के लालपट्टी में शुक्रवार को वन इंडिया फेमिली मार्ट के समीप बस व ई-रिक्शा की ठोकर में बेटी की मौत हो गयी थी. इलाज के दौरान मां ने भी दम तोड़ दिया.

– शुक्रवार को बस व ई-रिक्शा की ठोकर में बेटी की हो गयी थी मौत, इलाज के दौरान मां ने भी दम तोड़ा

Supaul News: सुपौल के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के लालपट्टी में शुक्रवार को वन इंडिया फेमिली मार्ट के समीप बस व ई-रिक्शा की ठोकर में बेटी की मौत हो गयी थी. इलाज के दौरान मां ने भी दम तोड़ दिया. पिपरा त्रिवेणीगंज सड़क मार्ग एनएच 327 ई पर तेज रफ्तार सहरसा से जोगबनी जा रही बस ने ई रिक्शा में टक्कर मार दिया थे. ई रिक्शा पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे

इलाज के दौरान बेटी और माँ दोनों की मौत

जख्मी का इलाज मेडिकल कॉलेज मधेपुरा में किया जा रहा था. जिसमें एक जख्मी 13 वर्षीय निधि कुमारी की मौत शुक्रवार की शाम इलाज के दौरान हो गयी. जबकि दो का इलाज किया जा रहा था. इलाजरत दूसरे जख्मी महिला की मौत शनिवार की सुबह हो गयी.

यह भी पढ़ें सुपौल में घर के बाहर बैठे मछली ब्यवसायी की गोली मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम

परिजनों मे मचा कोहराम

लीलानंद मंडल की 32 वर्षीय पत्नी रीना देवी व 13 वर्षीय पुत्री निधि कुमारी का शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया. घर से एक साथ मां-बेटी का अर्थी उठते ही हर किसी की आंखें नम हो गयी. परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे. थाना क्षेत्र के पथरागोरधेय पंचायत के पथरा वार्ड 03 लीलानंद मंडल अपने बच्चों के साथ चुपचाप बैठ हर आने जाने वालों को नम आंखों से देख रहे थे. थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि पोस्टमार्टम के उपरांत शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. साथ ही दुर्घनाग्रस्त वाहन को जब्त कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें: भागलपुर के नवगछिया में बाइक सवार युवक की हत्या, घात लगाए अपराधियों ने कनपट्टी में मारी गोली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें