नव गठित व्यापार संघ की बैठक में कमेटी का किया गया विस्तार त्रिवेणीगंज. मुख्यालय स्थित एक होटल प्रांगण में रविवार को नव गठित व्यापार संघ के कार्यकारिणी की एक बैठक नव निर्वाचित अध्यक्ष भुवनेश्वरी साह की अध्यक्षता में आयोजित की गई. जिसमें व्यापार संघ के सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से कमेटी का विस्तार किया गया. बैठक में उपाध्यक्ष पद के लिए प्रदीप कुमार सिंह, भोला चौधरी, भूपेंद्र यादव, नरेंद्र पोद्दार, उमेश कुमार गुप्ता, प्रवीण कुमार जैन एवं सचिव पद के लिए संजय कुमार सिंह, सह सचिव शंभू सुमन गुप्ता एवं प्रमोद केजरीवाल, कोषाध्यक्ष पद के लिए कन्हैया प्रसाद गुप्ता तथा कार्यकारिणी सदस्यों में घनश्याम भगत, सज्जन कुमार संत ,उमाशंकर गुप्ता, विद्यानंद यादव, फेकू यादव, अमोद कुमार गुप्ता, मुन्ना यादव, संतोष साह, सुधीर कुमार मेहता, संजय यादव के अलावे कई अन्य सदस्यों का चयन किया गया. बैठक में सर्वसम्मति से यह भी निर्णय लिया गया कि त्रिवेणीगंज बाजार में लगने वाली जाम की समस्या का प्रशासन जल्द निदान करें. मेला ग्राउंड में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराएं. बाजार में यत्र – तत्र लग रहे ऑटो एवं ई-रिक्शा को पुराने जगह चिलौनी नदी एवं ब्लॉक चौक पर ही सख्ती से लगवाया जाय. बाजार क्षेत्र में साफ – सफाई की मुक्कमल व्यवस्था की जाय. बाहर से आ रहे छोटे – बड़े मालवाहक वाहनों से बेरियर के नाम अवैध वसूली पर लगाम लगाया जाय. इसके अलावे कई अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा की गई. इससे पहले सदस्यों ने नव निर्वाचित अध्यक्ष सहित नव गठित कमेटी के पदाधिकारियों को फूल – माला पहनाकर स्वागत किया. मौके पर बड़ी संख्या में व्यापार संघ से जुड़े सदस्य मौजूद रहे. वहीं अध्यक्ष भुवनेश्वरी साह ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए कई अहम फैसले भी लिए गए एवं कार्यकारिणी का विस्तार भी किया गया. व्यापार संघ सदैव व्यापारियों के हितों की लड़ाई लड़ेगा. इसके लिए सभी से सहयोग का आह्वान किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है