15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यसभा की दौड़ से बाहर होने के बाद सुशील मोदी ने दी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?

राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी का कार्यकाल खत्म होने के बाद बीजेपी ने उनकी जगह नए उम्मीदवार की घोषणा की है. नाम की घोषणा होने के बाद सुशील मोदी ने भी प्रतिक्रिया दी है.

बिहार में छह राज्यसभा सीटों पर चुनाव होना है. इसे लेकर बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. इस बार बीजेपी ने डॉ. धर्मशीला गुप्ता और डॉ. भीम सिंह को राज्यसभा भेजने का फैसला किया है. डॉ. धर्मशीला गुप्ता वर्तमान में बिहार बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष हैं जबकि डॉ. भीम सिंह बिहार बीजेपी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष हैं. डॉ. भीम सिंह नीतीश सरकार में मंत्री रह चुके हैं. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और मौजूदा राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी का कार्यकाल खत्म होने के बाद बीजेपी ने उनकी जगह नए उम्मीदवार की घोषणा की है. नाम की घोषणा के बाद सुशील मोदी ने भी प्रतिक्रिया दी है.

सुशील मोदी ने सभी उम्मीदवारों को बधाई दी

सुशील कुमार मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि डॉ. भीम सिंह और डॉ. धर्मशीला गुप्ता को बिहार से राज्य सभा के लिए बीजेपी उम्मीदवार बनाए जाने पर हार्दिक बधाई. उन्होंने आगे लिखा कि आगामी राज्यसभा द्विवार्षिक चुनाव 2024 हेतु घोषित हुए भारतीय जनता पार्टी के बिहार से डॉ. धर्मशीला गुप्ता जी और डॉ. भीम सिंह जी के साथ सभी अधिकृत प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई एवं विजय की अग्रिम शुभकामना.

सुशील मोदी ने भाजपा को दिया धन्यवाद

सुशील मोदी ने भाजपा को धन्यवाद देते हुए आगे कहा कि देश में बहुत कम कार्यकर्ता होंगे जिनको पार्टी ने 33 वर्ष तक लगातार देश के चारों सदनों में भेजने का काम किया हो. मैं पार्टी का सदैव आभारी रहूंगा और पहले के समान कार्य करता रहूंगा.

Also Read: बीजेपी ने जारी किए राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम, बिहार से धर्मशीला गुप्ता और भीम सिंह होंगे प्रत्याशी

भाजपा ने पिछड़ों पर खेला दांव

बीजेपी ने राज्यसभा की दोनों सीटों पर पिछड़ी जातियों को तवज्जोह दी है. डॉ. भीम सिंह कहार जाति से ताल्लुक रखते हैं. फिलहाल वह बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं. वहीं, डॉ. धर्मशीला गुप्ता वैश्य समुदाय से आती हैं. सुशील मोदी भी वैश्य समुदाय से आते हैं. ऐसे में सुशील मोदी की जगह डॉ. धर्मशीला को चुनकर बीजेपी ने यह संदेश दिया है कि वह अपने कोर वोटरों की अनदेखी नहीं कर रही है. बस चेहरा बदल रही है. बता दें कि राज्यसभा का चुनाव विधायकों की संख्या के आधार पर होता है. बिहार में बीजेपी विधायकों की संख्या अधिक होने के कारण उसके दोनों उम्मीदवारों का चुना जाना तय है.

Also Read: तृणमूल कांग्रेस ने सागरिका घोष, सुष्मिता देव, नदीमउल हक और ममता बाला ठाकुर को दिया राज्यसभा का टिकट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें