Viral Video: बिहार के कैमूर जिले के दुर्गावती प्रखंड के छांव पंचायत स्थित सरकारी मधुरा विद्यालय में प्रार्थना सभा के दौरान प्रधानाचार्या प्रभावती देवी और शिक्षक जसरुद्दीन के बीच तीखा विवाद हो गया. जो इस कदर बढ़ा कि दोनों ने एक-दूसरे पर जूते-चप्पल तक तान दिए. इस अप्रत्याशित घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों के बीच अभद्र व्यवहार स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है.
घटना के बाद स्थानीय मुखिया और जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और दोनों को समझाने का प्रयास किया. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शिवानंद सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि वे इस घटना की रिपोर्ट जिला अधिकारियों को भेजेंगे. उन्होंने कहा कि विद्यालय परिसर में इस तरह का व्यवहार अस्वीकार्य है और दोनों पक्षों को समझाइश दी गई है.
कैमूर से विकास कुमार की रिपोर्ट
Also Read: महाकुंभ जाने की होड़: श्रद्धालुओं की भीड़ से पटना जंक्शन पर हड़कंप, ट्रेनों में सीट के लिए मारामारी