17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: शिक्षक दक्षता परीक्षा के लिए आज जारी होगा एप्लिकेशन फॉर्म, जानें कब होगी परीक्षा

नियोजित प्रारंभिक शिक्षकों के लिए दक्षता परीक्षा में शामिल होने के लिए 4 मई से ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म एससीइआरटी की वेबसाइट पर जारी किया जायेगा. ऑनलाइन आवेदन देने की अंतिम तिथि 9 मई तक है.

बिहार के नियोजित प्रारंभिक शिक्षकों के लिए दक्षता परीक्षा में शामिल होने के लिए 4 मई से ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म एससीइआरटी की वेबसाइट https://scert.bihar.gov.in/ पर जारी किया जायेगा. ऑनलाइन आवेदन देने की अंतिम तिथि 9 मई तक है. शिक्षकों को ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म भरने के बाद उसकी हार्ड कॉपी पर स्कूल के प्राचार्य द्वारा सत्यापित कराने के बाद डीइओ कार्यालय में जमा करना होगा. एप्लिकेशन फॉर्म की हार्ड कॉपी 9 मई तक जमा करनी होगी.

18 जून को आयोजित होगी परीक्षा

प्रांरभिक शिक्षक मूल्यांकन परीक्षा 18 जून को आयोजित की जायेगी. शिक्षकों का एडमिट कार्ड 8 जून को जारी किया जायेगा. परीक्षा के बाद 25 जून को औपबंधिक उत्तर कुंजिका का प्रकाशन किया जाएगा. वहीं, प्रारंभिक शिक्षक मूल्यांकन परीक्षा पर अपलोड की गयी आंसर की में आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि 5 जुलाई रखी गयी है.

नियोजित प्रारंभिक शिक्षकों का दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य

बिहार पंचायत ,नगर प्रारंभिक शिक्षक (नियोजन एवं एवं सेवा शर्त) नियमावली के अनुसार नियोजित प्रारंभिक शिक्षकों को दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. इसके तहत राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद पटना के द्वारा शिक्षकों के लिए पांचवी बार प्रारंभिक शिक्षक मूल्यांकन (दक्षता जांच) परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. पूर्व में यह परीक्षा 23 अप्रैल 2023 को ही आयोजित की जानी थी, लेकिन अब यह परीक्षा 18 जून को आयोजित की जाएगी.

Also Read: BPSC ADFO Recruitment: बिहार में ADFO के पदों पर निकली भर्ती, जानिए कब से कर सकते हैं आवेदन

जिनकी सेवा नियोजन इकाई द्वारा समाप्त कर दी गई, वो नहीं दे सकते परीक्षा

वैसे अप्रशिक्षित शिक्षक जिनकी सेवा नियोजन इकाई द्वारा समाप्त कर दी गई है, वे इस दक्षता परीक्षा में भाग नहीं लेंगे. इसी प्रकार अब तक कार्यरत अप्रशिक्षित शिक्षक यदि दक्षता परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं तो उनके आवेदन को अप्रूवल कर इसकी सूचना राज्य शिक्षा शोध परिषद को दिया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें