प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय बिहार दौरे पर सोमवार को पटना पहुंच रहे हैं. वहीं पीएम के बिहार आने से पहले राजद नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए एक बयान जारी किया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि आप हार के डर से हमें लाख गालियां दें, इस 𝟑𝟒 साल के तेजस्वी पर तब तक निम्न स्तर के निजी हमले करते रहें जब तक इस भीषण गर्मी में आपके दिल को ठंडक न मिल जाए, लेकिन मैं आपसे हाथ जोड़कर विनम्र निवेदन करता हूं कि आप मेरे बिहार और यहां की प्रिय जनता के प्रश्नों का उत्तर अवश्य दें. तेजस्वी ने पीएम मोदी से सात सवाल किए हैं.
तेजस्वी यादव ने पूछे ये सवाल
- प्रधानमंत्री जी, बिहार की जनता आपसे जानना चाहती है कि आप पिछले 10 वर्षों में बिहार से किये गये वादों में से एक भी पूरा क्यों नहीं कर पाये? अब आप अपने ही वादों के बारे में कुछ क्यों नहीं कहते?
- आपको 𝟒𝟎 में से 𝟑𝟗 सांसद देने वाली बिहार की जनता को कृपया बताएं कि बिहार के विकास के लिए आपकी क्या योजना है? बिहार के लिए आपका दृष्टिकोण क्या है?
- न तो आप अपने कार्यकाल के पिछले 10 वर्षों के बारे में बात कर रहे हैं और न ही भविष्य की योजनाओं के बारे में कुछ कह रहे हैं?
- आप बिहार के लोगों की आशाओं और अपेक्षाओं को सिर्फ 𝟓 किलो अनाज में क्यों तोलते हैं? देश के सबसे प्रतिभाशाली और मेहनती लोग बिहार के हैं. क्या आप ऐसी बातें करके बिहारियों का अपमान कर रहे हैं?
- आपको याद नहीं होगा लेकिन आदर्श गंगा योजना, नमामि गंगे, मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया, बुलेट ट्रेन, किसानों की आय दोगुनी करना, हर गरीब को पक्का घर देना, हवाई चप्पल पहनने वालों को हवाई जहाज में बैठाना… ये सब आपकी ही योजनाएं हैं. आज सारी योजनाएं और वादे विफल क्यों हो गए?
- नौकरियों के तमाम दावों और प्रति वर्ष दो करोड़ नौकरियों के वादे के बावजूद आपके कार्यकाल में नौकरियों और रोज़गार की स्थिति बद से बदतर क्यों हो गई? आप अपनी नौकरी का नाम तक क्यों भूल गए?
- चुनाव में बेरोजगारी और महंगाई जैसी जनता को परेशान करने वाली समस्याओं पर बोलने के बजाय हिंदू-मुसलमान, मंदिर-मस्जिद, हिंदुस्तान-पाकिस्तान, संपत्ति-मंगलसूत्र जैसी बचकानी बातें करके देश की कौन सी समस्या का समाधान कर रहे हैं?
Also Read : लालटेन युग खत्म, पीएम मोदी के कार्यकाल में बढ़ा देश का सम्मान, वाल्मिकीनगर में बोले सीएम नीतीश कुमार