23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: तेजस्वी यादव ने अपनी चोट के बारे में बताया, RJD ने लिखा- हमारे जुनूनी नेता रूक नहीं रहे..

तेजस्वी यादव इन दिनों चोटिल हैं और चलने-फिरने में भी असहज महसूस कर रहे हैं. राजद और खुद तेजस्वी यादव ने बताया पूरा मामला..

लोकसभा चुनाव 2024 का प्रचार जोर-शोर से बिहार में चल रहा है. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी राजद व महागठबंधन के अन्य उम्मीदवारों के समर्थन में वोट की अपील करने ताबड़तोड़ जनसभाएं और रोड शो वगैरह कर रहे हैं. इस बीच एक जनसभा को संबोधित करने के बाद जब तेजस्वी यादव मंच से नीचे उतरने लगे तो सुरक्षाकर्मी व कार्यकर्ताओं का सहारा लेकर वो उतरते दिखे. उन्हें चलने में भी तकलीफ हो रही थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. राजद और खुद तेजस्वी यादव ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

मंच से उतरने के दौरान लेना पड़ा सहारा..

अररिया में जनसभा को संबोधित करने के बाद तेजस्वी यादव जब मंच से उतरने लगे तो असहज महसूस करते दिखे. उन्हें सुरक्षाकर्मी व कार्यकर्ता कंधे का सहारा देकर गाड़ी तक पहुंचा आए. इसका वीडियो शेयर करते हुए राजद ने लिखा कि हमारे जुनूनी नेता तेजस्वी जी चोटिल है लेकिन फिर भी वो रुकने का नाम ही नहीं ले रहे है. लिखा कि फरवरी महीने में हजारों किलोमीटर की जनविश्ववास यात्रा व दूसरी बार बिहार का दौरा उन्होंने किया. इंडिया गठबंधन की कई रैलियों में शामिल हुए. अबतक 97 चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं.

ALSO READ: PHOTOS: पटना बांस घाट के पास लगी आग से मची तबाही की तस्वीरें, तबाह हो गए कई परिवार..

तेजस्वी यादव ने दी सफाई, एनडीए पर निशाना साधा.

वहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए सोशल मीडिया X पर तेजस्वी ने लिखा कि महीनों से अलट-पलट वाली अथक सामाजिक राजनीतिक यात्रा रही है. आराम का अभाव और निरंतर यात्रा के कारण दो हफ्ते से कमर में हल्का दर्द था, जो दो दिन से अचानक बढ़ गया. लेकिन मेरा ये दर्द बिहार के उन करोड़ों बेरोजगार युवाओं की तकलीफ़ के आगे कुछ भी नहीं है जो नौकरी-रोजगार की आस में बैठे हैं जिनके सपनों को विगत 10 वर्षों में धर्म की आड़ में कुचला गया है. मैं अपने दर्द को भूल जाता हू.. और उसके बाद तेजस्वी यादव ने महिलाओं, युवाओं, गरीबों की समस्याओं को लिखा. साथ ही एनडीए सरकार पर हमला भी बोला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें