22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभिनेता ने तलाक के फर्जी पेपर दिखा कर रचायी थी दूसरी शादी

पहली पत्नी ने दूसरी पत्नी से बातचीत का ऑडियो क्लिप महिला आयोग को सौंपा, First wife handed over audio clip of conversation with second wife to Women's Commission

पटना : पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी करने के आरोपित निमकी मुखिया फेम तेतर सिंह उर्फ अभिनेता विजय सिंह महिला आयोग में पेश नहीं हुए. आयोग में गुरुवार को दोनों पक्षों को उपस्थित होना था. लेकिन, विजय सिंह की अनुपस्थिति में उनकी पहली पत्नी ने महिला आयोग को एक ऑडियो क्लिप सौंपा.

ऑडियो क्लिप में उनकी और विजय की दूसरी पत्नी गीता त्यागी के बातचीत के अंश हैं. इसमें गीता त्यागी ने कहा है कि विजय ने उनसे शादी करने से पहले पहली पत्नी से हुए तलाक के पेपर्स दिखाये थे, जबकि तलाक हुआ ही नहीं था. यानी, पेपर फर्जी थे. उन्होंने आगे कहा कि अगर आपके साथ गलत हुआ है, तो वह उनका साथ देंगी.

महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणी मिश्रा ने नीलिमा को आश्वासन दिया है कि उन्हें न्याय जरूर मिलेगा और अभिनेता विजय कुमार को आयोग में उपस्थित होने के लिए पत्र भेजा जायेगा.

पूर्व पत्नी से पूछताछ के लिए घर पहुंची महिला थाने की पुलिस

इधर विजय कुमार की पहली पत्नी नीलिमा से पूछताछ के लिए महिला थाने की पुलिस उनकी ससुराल पाटलिपुत्र स्थित टीबी कॉलोनी पहुंची. हालांकि, घर पर विजय कुमार नहीं थे. लेकिन, महिला थाने की पुलिस ने पत्नी के अलावा विजय कुमार के भाई विनय कुमार से पूछताछ की है. मुंबई में चोरी-छिपे शादी करने और पटना के नौबतपुर व पाटलिपुत्र की संपत्ति बेचने के मामले में पुलिस ने पीड़िता के ससुराल वालों यानी विजय के घरवालों से पूछताछ की. पुलिस जल्द ही नौबतपुर स्थित विजय के पैतृक आवास भी जायेगी.

डीजीपी के निर्देश पर दर्ज हुई थी एफआइआर

बता दें कि पिछले महीने गांधी मैदान स्थित कालीदास रंगालय में कार्यक्रम में शामिल होने के लिए डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय पहुंचे थे. नीलिमा कुमारी ने उनसे न्याय दिलाने की गुहार लगायी. डीजीपी के निर्देश पर 17 जनवरी को कालिदास रंगालय में आये एक्टर के खिलाफ पटना के महिला थाने में एफआइआर दर्ज करायी गयी है. आयोग को दिये ज्ञापन में पहली पत्नी नीलिमा ने आरोप लगाया है कि साल 2016 से ही उनके पति उनके साथ नहीं रहते हैं. उन्होंने बिना मुझे तलाक दिये टीवी एक्ट्रेस गीता त्यागी से दूसरी शादी भी कर ली है और खर्च भी नहीं देते.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें