15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में ब्लैक फंगस के मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी, पटना में 91 मरीज भर्ती, चार की मौत

पटना में सोमवार को कोरोना के 164 नये मरीज मिले हैं. कोरोना के नये केस में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. इससे अस्पतालों पर से मरीजों का बोझ कम हुआ है. दूसरी ओर आइजीआइएमएस में ब्लैक फंगस से चार मरीजों की मौत हो गयी. इसके साथ ही सोमवार को यहां कुल मौतों की संख्या छह रही.

पटना. पटना में सोमवार को कोरोना के 164 नये मरीज मिले हैं. कोरोना के नये केस में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. इससे अस्पतालों पर से मरीजों का बोझ कम हुआ है. दूसरी ओर आइजीआइएमएस में ब्लैक फंगस से चार मरीजों की मौत हो गयी. इसके साथ ही सोमवार को यहां कुल मौतों की संख्या छह रही.

ब्लैक फंगस के मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. यहां राज्य भर से ब्लैक फंगस के मरीज इलाज के लिए आ रहे हैं. सोमवार को यहां कोरोना और ब्लैक फंगस के कुल 10 मरीज भर्ती करवाये गये. वहीं 10 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. सोमवार को यहां कुल 197 बेड पर मरीज भर्ती थे. वहीं 193 आॅक्सीजन बेड खाली पड़े थे.

आइजीआइएमएस को कोविड अस्पताल बनाया जा चुका है ऐसे में यहां सामान्य मरीजों को भर्ती नहीं किया जाता है. कोविड और ब्लैक फंगस के मरीजों का ही फिलहाल यहां इलाज चल रहा है. यहां ब्लैक फंगस के पांच आॅपरेशन भी किये गये. अस्पताल में ब्लैक फंगस के कुल 91 मरीज भर्ती हैं.

आज से टेलीमेडिसिन की सेवा शुरू : आइजीआइएमएस में मंगलवार से ओपीडी मरीजों के लिए टेलीमेडिसिन की सेवा आरंभ हो रही है.

पटना में 9947 लोगों ने ली वैक्सीन

पटना में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान धीमी गति से चल रहा है. सोमवार को जिले में कुल 9947 लोगों ने कोरोना की वैक्सीन ली . इसमें 6135 लोगों ने वैक्सीन का दूसरा डोज और 3812 लोगों ने पहला डोज लिया है. सोमवार को 18-44 आयु वर्ग में मात्र 1001 लोगों ने वैक्सीन ली. 45-59 आयु वर्ग में 1718 ने वैक्सीन का पहला डोज और 4289 ने दूसरा डोज लिया है.

एम्स में कोरोना से सात लोगों की मौत

पटना एम्स में सोमवार को सात लोगों की मौत कोरोना से हो गयी जबकि 10 नये कोरोना पॉजिटिव को एडमिट किया गया है. में 10 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भर्ती किया गया है. जिसमें पटना के सबसे ज्यादा 5 लोग हैं. इसके अलावा एम्स में 6 लोगों ने कोरोना को मात दे दी जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया. वहीं कुल 154 मरीजों का इलाज चल रहा था.

कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत

नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना संक्रमित दो और मरीजों की मौत उपचार के दौरान हो गयी. अस्पताल में रविवार की रात तीन मई को भर्ती हथपुरा पटना के 37 वर्षीय अजय कुमार की व सोमवार को 27 मई को भर्ती मकरा सारण के 70 वर्षीय मो जलील की मौत हो गयी. इस वर्ष संक्रमित मरीज में से अस्पताल में 437 की मौत हो चुकी है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें