21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: पुलिस टीओपी के पास चोरों ने किया कांड, छह लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने, बरतन व कीमती कपड़े ले उड़े

चोरों ने शाहमीर तकिया टीओपी के सामने गबड़ा पर मुहल्ले में रहनेवाले सिंचाई विभाग से रिटायर्ड अकांउटेंट सिद्धेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव के बंद घर का ताला तोड़ कर करीब छह लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात, पीतल के दर्जनों बरतन, कीमती कपड़े सहित अन्य सामान की चोरी कर ली.

रोशन कुमार. गया. शहर में बंद घरों व प्रतिष्ठानों में चोरी करनेवाले गिरोह से जुड़े अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देते हुए शाहमीर तकिया पुलिस टीओपी के पास स्थित रिटायर्ड अकांउटेंट के घर को निशाना बनाया है. चोरों ने शाहमीर तकिया टीओपी के सामने गबड़ा पर मुहल्ले में रहनेवाले सिंचाई विभाग से रिटायर्ड अकांउटेंट सिद्धेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव के बंद घर का ताला तोड़ कर करीब छह लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात, पीतल के दर्जनों बरतन, कीमती कपड़े सहित अन्य सामान की चोरी कर ली. रविवार को रिटायर्ड एकांउटेंट सिद्धेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव ने बताया कि वह मूल रूप से औरंगाबाद जिले के दाउदनगर बाजार के रहनेवाले हैं. 2013 से शाहमीर तकिया में रह रहे हैं. अपनी पत्नी सुधा श्रीवास्तव के साथ घर बंद कर अपनी बेटी की ससुराल आरा चले गये थे. इसी दौरान घर बंद होने का फायदा चोरों ने उठाया और उनके घर में भीषण चोरी की.

ताले को कटर से काटकर घुसे घर में 

जब उनके पड़ोस में रहनेवाले रिश्तेदारों ने उनके घर का दरवाजा खुला होने की सूचना दी, तो फिर वह गया पहुंचे. गृहस्वामी ने बताया कि घर के मुख्य दरवाजे पर लगे ताले को किसी कटर से काट कर चोर अंदर प्रवेश कर गये. चोरों ने घर के तीनों कमरों से सामान की चोरी की. एक कमरे में रखी आलमारी को तोड़ दिया और उसमें रखे करीब छह लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण व 32 पीस चांदी के सिक्कों की चोरी कर ली. रिटायर्ड एकांउटेंट ने बताया कि 2018 में अपने बेटे की शादी की थी. शादी में मिले कीमती बरतनों को भी चोर ले भागे. संयोग था कि कुछ दिन पहले उनकी बहू अपना जेवरात लेकर चली गयी थी, अन्यथा उसके भी जेवरात की चोरी हो जाती.

Also Read: JEE ADVANCED: जेइइ एडवांस्ड के लिए आवेदन शुरू, देखें परीक्षा और एडमिशन शेड्यूल
पड़ोसी के घर में लगे सीसीटीवी को पुलिस ने खंगाला

इधर, रिटायर्ड अकांउटेंट के घर में चोरी की घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइंस थाने की पुलिस वहां पहुंची और मामले की छानबीन की. साथ ही पड़ोसी के घर में लगे सीसीटीवी का फुटेज खंगाला. हालांकि, दूरी अधिक होने व सीसीटीवी का कैमरा रिटायर्डअकांउटेंट के घर तक नहीं कवर करने के कारण पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला. इधर, रिटायर्ड एकांउटेंट के बयान पर सिविल लाइंस थाने के दारोगा ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें