15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध ऑटोमेटिक पिस्टल के साथ पकड़े गये भागलपुर के तीन युवक, वाहन जांच के दौरान भागने का किया प्रयास

महागामा पुलिस को वाहन जांच अभियान के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बीते शाम मंगलवार को भागलपुर के तीन युवकों को अवैध आर्म्स के साथ गिरफ्तार किया है.

भागलपुर. झारखंड की महागामा पुलिस को वाहन जांच अभियान के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बीते शाम मंगलवार को भागलपुर के तीन युवकों को अवैध आर्म्स के साथ गिरफ्तार किया है. साथ ही पकड़ाये तीनों युवकों के पास से एक काले रंग की स्कॉर्पियो भी बरामद किया गया है, जिसका नंबर बीआर 10 पीबी 9999 है. मामले को लेकर बुधवार को महागामा इंस्पेक्टर कमलेश प्रसाद व थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से आयोजित प्रेस वार्ता में मामले का खुलासा किया गया. पुलिस के रोकने पर भागने के फिराक में थे युवक.

पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा

इंस्पेक्टर प्रसाद ने बताया कि महगामा के केंचुआ चौक पर देर शाम तकरीबन 7.30 बजे काले रंग की स्कॉर्पियो को आते देखा गया, जिसे रुकने का इशारा किया गया. इसके बाद चालक ने वाहन को तेजी से भगाने का प्रयास किया. जिसको गश्ती वाहन द्वारा पीछा कर पिरोजपुर के पास रोका. वाहन रुकते ही स्कॉर्पियो का चालक व अन्य सवार वाहन को छोड़कर भागने लगे. जिसे पुलिस द्वारा खदेड़ कर पकड़ा गया.

पिस्टल के साथ पुलिस ने स्कॉर्पियो वाहन को भी किया जब्त

पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि पकड़ाये युवकों का नाम समीर सिंह उर्फ सन्नी सिंह (पिता-द्वारिकाधीश सिंह) बूढ़ानाथ रोड खलिफाबाग, अनिमेश कुमार वर्मा उर्फ जॉन्सन, तिलकामांझी तथा अमन सिन्हा उर्फ बिट्टू (खलिफाबाग, कोतवाली) सभी भागलपुर के रहने वाले हैं. कहा कि जब इनकी तलाशी ली गयी तो स्कॉर्पियो के चालक सन्नी सिंह के कमर से एक ऑटोमेटिक पिस्टल बरामद किया गया है. बताया कि पिस्टल के साथ पुलिस द्वारा उनके स्कॉर्पियो वाहन को भी जब्त किया गया है.

अवैध आर्म्स अधिनियम के तहत मामला दर्ज

पुलिस ने बताया कि तीनों युवक नशे के आदि हैं. संभवत जमीन संबंधी किसी काम से वे लोग ललमटिया आये थे. वहां से भागलपुर वापस लौट रहे थे. महागामा पुलिस द्वारा अवैध आर्म्स अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. छापेमारी दल में सअनि बुद्धेश्वर उरांव, रामचंद्र दत्त, संतोष कुमार यादव व रंजीत कुमार दुबे शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें