12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बगहा के बाद अब गोपालगंज के दियारा में दिखा बाघ, लोगों में दहशत, रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू

बगहा के बाद अब गोपालगंज के दियारा इलाके में बाघ को देखा गया है. पिछले दिनों बगहा में आदमखोर बाघ ने कई लोगों को अपना शिकार बना लिया था, ऐसे में अब गोपालगंज जिले में बाघ लोगों को डराने लगा है.

पटना. बिहार में एक बार फिर बाघ का दहशत लोगों को घर में दुबकने को मजबूर कर दिया है. बगहा के बाद अब गोपालगंज के दियारा इलाके में बाघ को देखा गया है. पिछले दिनों बगहा में आदमखोर बाघ ने कई लोगों को अपना शिकार बना लिया था, ऐसे में अब गोपालगंज जिले में बाघ लोगों को डराने लगा है.

बाघ को घूमते हुए देखा गया

बताया जाता है कि यहां के बैकुंठपुर के दियारा इलाके में रविवार को लोगों ने बाघ को घूमते हुए देखा. बाघ को दियारा में घूमते देखकर लोगों की सांसें थम गयी. हाथ-पांव कांपने लगे. लोगों ने इसकी सूचना तुरंत वन विभाग के अधिकारियों को दी.

मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम

सूचना मिलते ही वन विभाग में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में वन विभाग की एक टीम मौके पर पहुंची. शुरुआती जांच में बाघ का कहीं अता पता नहीं लग पाया, लेकिन शाम होते होते बाघ के पांव के निशान मिलने की खबर लोगों के बीच फैल गयी. वन विभाग ने रविवार से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

पांव के निशान मिले

वन विभाग के सूत्रों के मुताबिक गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना इलाके में दियारे क्षेत्र के फैजुल्लाहपुर वार्ड संख्या 12 में लोगों को एक बाघ दिखा है. मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने जांच शुरू कर दिया है. पुलिस ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि कुछ जगहों पर जंगली जानवर के पंजे के निशान मिले हैं. उसके आधार पर वन विभाग की टीम आगे बढ़ रही है.

अब तक नहीं मिला बाघ

इस मामले को लेकर थानेदार ने बताया कि काफी रात हो जाने के कारण बाघ का पता नहीं चल पाया है. अंधेरे में कुछ नजर नहीं आया, लेकिन खोज जारी है. वन विभाग की टीम ने अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया है. सुबह में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. हालांकि गांव में अब तक बाघ नहीं मिल सका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें