12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather Forecast: बिहार में बदलने लगा मौसम का मिजाजा, जानें कब होगी फिर झमाझम बारिश

Bihar Weather बिहार में मॉनसून जाने से पहले एक बार फिर से अपना रंग बदलने लगा है. कई जिलों में अधिकतम तापमान भी एक से दो डिग्री तक लुढ़क गया है. इसी बीच मौसम विभाग ने बारिश का भी पूर्वानुमान जारी कर दिया है.

बिहार में गुलाबी ठंड ने दस्त दे दी है. इसके साथ ही मौसम विभाग का कहना है कि इस साल 2023 में राज्य के कई जिलों में समय से पहले ठंड दस्तक दे सकती है. फिलहाल बिहार के अधिकांश जिलों में अधिकतम पारा लुढ़क चुका है. हालांकि इससे सुबह में हल्की गर्मी का अहसास जरूर हुआ, लेकिन शाम होते-होते पारे ने ठंड का रंग दिखा दिया. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने दशहरे के दिन यानी 24 अक्टूबर को बिहार के कुछ जिलों में बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार भागलपुर, बांका, जमुई, खगड़िया और मुंगेर और 25 अक्टूबर को सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, कटिहार, पूर्णिया, पटना, गया, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, बांका, मुंगेर, भागलपुर, जमुई और खगड़िया में एक या दो जगहों पर हल्की बारिश का होने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें