Women’s Hockey Championship: एशियाई महिला हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी का आज दूसरा दिन है। दूसरे दिन भी मैच देखने के लिए दर्शकों में गजब का उत्साह दिख रहा है। नालंदा के राजगीर में जिस खेल परिसर में इस भव्य टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है, उसको सही से करवाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था काफी टाइट है। हर 10 कदम पर सुरक्षाकर्मी मुस्तैद दिखाई दे रहे हैं। बिना पास के किसी की भी एंट्री नहीं हो रही है। साथ ही कोई सिफारिश नहीं चल रहा है। आज टूर्नामेंट के दूसरे दिन भी टिकट मात्र 3 मिनट में बिक गए। आज थाईलैंड का मुकाबला जापान से होना है। कल मैच के पहले दिन थाईलैंड का प्रदर्शन काफी खराब रहा था और चीन की टीम ने उसे 15- 0 से हराया था। वही दूसरे मुकाबले में जापान और मलेशिया एक दूसरे के आमने-सामने टक्कर देते दिखाई देंगे। फिर तीसरे मुकाबले में भारत के सामने साउथ कोरिया की टीम होगी।
यह भी पढ़ें: नो एग्जाम नो इंटरव्यू! बिहार में सीधे DSP और SDO बनने का सुनहरा मौका, ये है अप्लाई करने की लास्ट डेट
जीत का सिलसिला बरकरार रखने उतरेगी भारतीय टीम
कल साउथ कोरिया और जापान के बीच हुए मुकाबले में दोनों टीमों ने दो-दो गोल किये थे और मैच ड्रॉप पर छूट गया। वहीं, भारत ने मलेशिया को 4-0 से हराकर टूर्नामेंट में शानदार आगाज किया। आज भारत की टीम जीत का सिलसिला बरकरार रखने उतरेगी। कल जिस अंदाज में दर्शक सभी टीम का हौसला अफजाई कर रहे थे उस बारे में चीन, जापान, मलेशिया, कोरिया और थाईलैंड की टीम भी कह रही थी कि यहां के दर्शक काफी सकारात्मक हैं और हूटिंग के बजाय हौसला बढ़ाते हैं। भारत और साउथ कोरिया के बीच होने वाले मुकाबले को देखने के लिए भीड़ काफी बढ़ गई है। हजारों की संख्या में दर्शक स्टेडियम में आ चुके हैं और एंट्री गेट पर भी भीड़ लगी है।