बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम (बीएसटीडीसी) ने बुधवार को पटना से पूर्णिया और पूर्णिया से पटना के बीच नयी बस सेवा शुरू की है. यह बस रोजाना आर ब्लॉक स्थित बीएसटीडीसी के मुख्यालय से रात में नौ बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह पांच बजे पूर्णिया पहुंचेगी. इसी तरह पूर्णिया से भी रात नौ बजे यह बस खुलेगी और अगले दिन सुबह पांच बजे पटना पहुंचेगी. रोजाना पटना से पूर्णिया और पूर्णिया से पटना के बीच एक-एक बसों का संचालन होगा. बीएसटीडीसी ने यह बस सेवा पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप ) मोड में शुरू की है. इस बस में कुल 40 लोगों के लिए सीट है.
ऑनलाइन बुकिंग की भी सुविधा
मुसाफिरों की सुविधा के लिए बीएसटीडीसी ने बस की ऑनलाइन बुकिंग की भी शुरुआत की है. यात्री रेड बस की वेबसाइट पर जाकर इस बस सीटों की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं. ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा मिलने से यात्रियों को अब टिकट बुक करने में परेशानी नहीं होगी और वह घर बैठे ही टिकट बुक कर सकेंगे.
600 रुपये होगा किराया
बीएसटीडीसी के महाप्रबंधक अभिजीत कुमार के मुताबिक, एक अरसे से पटना-पूर्णिया के बीच सभी सुविधाओं से लैस बस सेवा की मांग हो रही थी. लिहाजा यह बस सेवा शुरू की गयी है. कुछ दूसरे रूट पर भी बस सेवा शुरू की जाएगी. इस बस में कुल 40 सीटें हैं, जिसमें स्लीपर कैटेगरी की 20 और सीटिंग कैटेगरी की 20 सीटें हैं. एक सीट का किराया 600 रुपये रखा गया है.
Also Read: पटना के PMCH में नर्सों ने किया हंगामा, अधीक्षक ऑफिस का किया घेराव, लगाया तंग करने का आरोप
इन स्थानों से होकर गुजरेगी बस
यह बस पटना से मुजफ्फरपुर, दरभंगा, फुलपरास, अररिया होते हुए पूर्णिया पहुंचेगी और वहां से पटना आयेगी. पर्यटन के लिहाज से शुरू की गयी यह बस सेवा यात्रियों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है. हालांकि, पटना से पूर्णिया के बीच बांकीपुर और बैरिया बस स्टैंड से भी बस सेवा उपलब्ध है.