11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गर्मी छुट्टी और लग्न का असर, पटना से दिल्ली-मुंबई जाने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग, जानें ताजा अपडेट

भारत में अमूमन स्कूलों में मई के तीसरे हफ्ते में गर्मी छुट्टी शुरू हो जाती है. लिहाजा आम लोग इसी के आसपास छुट्टी मनाने के लिए घरों से निकलेंगे. ऐसे में मुंबई, बेंगलुरु, दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता जैसे अहम शहरों के लिए जाने वाली ट्रेनों के हर केटेगरी में लंबी वेटिंग चल रही है.

पटना. गर्मी को देखते हुए रेलवे ने अब तक 20 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है और इनमें कई की शुरुआत हो चुकी है. एक मई से वैवाहिक लग्न की शुरुआत होने वाली है, ऐसे में मुंबई, बेंगलुरु, दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता जैसे अहम शहरों के लिए जाने वाली ट्रेनों के हर केटेगरी में लंबी वेटिंग चल रही है. संपूर्ण क्रांति, विक्रमशीला, राजधानी, नॉर्थ इस्ट, पूर्वा एक्सप्रेस, विभूति एक्सप्रेस जैसी-लोकप्रिय ट्रेनों में लंबी वेटिंग की स्थिति है.

स्पेशल ट्रेनों के बावजूद कम नहीं हो रही मुसीबत 

शनिवार को भी रेलवे ने तीन जोड़ी ट्रेनों की घोषणा समर स्पेशल ट्रेन के तौर पर की. लेकिन इन सब ट्रेनों के बावजूद यात्रियों की मुसीबत कम नहीं होने वाली है, क्योंकि पटना से बड़े शहरों के लिए खुलने वाली ट्रेनों में वेटिंग की स्थिति है. भारत में अमूमन स्कूलों में मई के तीसरे हफ्ते में गर्मी छुट्टी शुरू हो जाती है. कुछ राज्यों में गर्मी को देखते हुए डीएम समय से पहले ही गर्मी छुट्टी की घोषणा कर देते हैं. 19 मई से बिहार में भी गर्मी छुट्टी होने की संभावना है. लिहाजा आम लोग इसी के आसपास छुट्टी मनाने के लिए घरों से निकलेंगे. पटना से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु के लिए रवाना होने वाली ट्रेनों की मौजूदा क्या स्थिति है.

21 मई यानि रविवार को पटना से दिल्ली जाने वाली ट्रेनें

  • ट्रेन का नाम-वेटिंग की स्थिति-कहां तक जाती है

  • नार्थइस्ट एक्सप्रेस-स्लीपर में 19,एसी में 19 वेटिंग-दिल्ली

  • सीमांचल एक्सप्रेस-स्लीपर में 10,एसी में 15 वेटिंग-दिल्ली

  • ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस-स्लीपर में 41,एसी में 22-दिल्ली

  • विक्रमशीला एक्सप्रेस-स्लीपर में 47,एसी में 33-दिल्ली

  • संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस-स्लीपर में 134,एसी में 91-दिल्ली

  • दानापुर समर स्पेशल-स्लीपर में 533,एसी में 142 सीट खाली-दिल्ली

21 मई को पटना से मुंबई जाने वाली ट्रेनें

  • ट्रेन का नाम-वेटिंग-कहां तक जाती है

  • पाटलिपुत्र लोकमान्य तिलक-स्लीपर में 246,एसी में 116 वेटिंग-मुंबई

  • भागलपुर लोकमान्य तिलक-स्लीपर में 75,एसी में 37 वेटिंग-मुंबई

  • पटना लोकमान्य तिलक-स्लीपर में 60,एसी में 37 वेटिंग-मुंबई

  • शिवाजी टर्मिनस सुविधा-स्लीपर में 141,एसी में 125 सीट खाली-मुंबई

17 मई को पटना या पटना के रास्ते बेंगलुरु जाने वाली ट्रेनें

  • ट्रेन का नाम-वेटिंग-कहां तक जाती है

  • दानापुर-बेंगलुरु स्पेशल-स्लीपर में 102,थर्ड एसी में 44-बेंगलुरु

  • दानापुर-बेंगलुरु संघमित्रा-स्लीपर में 144 ,एसी में 98-बेंगलुरु

17 मई को पटना या पटना के रास्ते सिंकदराबाद जाने वाली ट्रेनें

  • ट्रेन का नाम-वेटिंग-कहां तक जाती है

  • दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस-स्लीपर में 130, एसी में 69-सिकंदराबाद

  • पटना-सिकंदराबाद समर स्पेशल-स्लीपर में 69 आरएसी, एसी में 20 वेटिंग-सिकंदराबाद

Also Read: Summer Special Train: गर्मी छुट्टी को देखते हुए पटना से चलेगी तीन और समर स्पेशल ट्रेन, देखें पूरी लिस्ट
17 मई को पटना या पटना के रास्ते चेन्नई पहुंचने वाली ट्रेनें

  • ट्रेन का नाम-वेटिंग-कहां तक जाती है

  • दानापुर स्पेशल-स्लीपर में 101,एसी में 44 वेटिंग-चेन्नई

  • संघमित्रा एक्सप्रेस-स्लीपर में 142,एसी में 98 वेटिंग-चेन्नई

  • 17 मई को पटना या पटना के रास्ते कोलकाता, हावड़ा जाने वाली अकालतख्त, हावड़ा दुरंतो, हिमगिरी, जनशताब्दी, कोलकाता गरीब रथ जैसी ट्रेनों में स्लीपर में 100 जबकि एसी में 75 से 100 सीटें खाली हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें