16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छपरा से अपहृत ट्रक मालिक फुलवारीशरीफ से बरामद, दो अपहर्ता गिरफ्तार

पुलिस ने छपरा से अपहृत ट्रक मालिक को पटना जंक्शन के पास से लक्जरी कार के साथ बरामद कर लिया.

फुलवारीशरीफ. अंतरराज्यीय ट्रक लुटेरों के एक गिरोह ने 70 लाख रुपये कीमत के कंबल लोडेड ट्रक को लूटने की फिराक में उसके पीछे पीछे चल रहे ट्रक मालिक का अपहरण कर लिया था. हाइवे लुटेरों ने ट्रक मालिक से एक करोड़ की रंगदारी मांगी थी.

वहीं ट्रक चालकों की सूझबूझ से पटना के फुलवारी में पुलिस ने अपहृत ट्रक मालिक सह व्यवसायी सुधीर कुमार को बरामद करते हुए दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली.

वहीं कंबल लोडेड ट्रक, दो-दो लक्जरी कारें भी बरामद हुई हैं. फुलवारीशरीफ थाने की पुलिस ने छपरा से अपहृत ट्रक मालिक को पटना जंक्शन के पास से लक्जरी कार के साथ बरामद कर लिया.

पुलिस ने ट्रक मालिक को अपहरण कर ला रहे दो अपहर्ताओं को भी दबोच लिया. वहीं तीन अपहरणकर्ता फरार होने में सफल हो गये. इसके अलावा बरामद ट्रक मालिक की निशानदेही पर कंबल लोडेड ट्रक को खगौल लख के पास से बरामद किया गया है.

लाखों के कंबल लोडेड ट्रक को फुलवारी थाना लाया गया है. ट्रक मालिक सुधीर कुमार ने बताया कि ट्रक पर करीब 70 लाख रुपये का कंबल है. बताया जाता है कि हरियाणा से 70 लाख रुपये का कंबल लोडेड ट्रक एक दिसंबर को भागलपुर के लिए चला था.

वहीं कुछ माल रूड़की में भी लोड हुआ था. उसके पीछे-पीछे ट्रक मालिक हरियाणा के सोनीपत जिला निवासी सुधीर कुमार एक लक्जरी कार से आ रहे थे. सुधीर कुमार छपरा-सीवान रोड में राजलक्ष्मी होटल में रुके थे.

वहां उनके पीछे नकली पुलिस ऑफिसर बनकर जांच-पड़ताल के नाम पर हाइवे लुटेरों के गिरोह ने अपने जाल में फंसा लिया. उसके बाद वहां से ट्रक मालिक सुधीर कुमार को किसी गांव के फार्म हाउस पर रखा गया और एक करोड़ की रकम की डिमांड की गयी.

सुधीर कुमार ने पुलिस को बताया कि उसने इतनी बड़ी रकम देने में असमर्थता जतायी और ट्रक माल समेत ले जाने को कहा. अपहरणकर्ता उनसे लगातार रुपये की डिमांड कर रहा था, तो उन्होंने कहा कि आप जो लूटना चाहते हो, लूट लो. मेरे पास रुपये नहीं हैं और न ही ट्रक पर लोडेड माल ही मेरा है.

मैं ट्रक मालिक हूं. सुधीर कुमार का कहना है कि लुटेरों की भाषा से उन्हें आभास हो गया था कि वे लोग छपरा-सीवान इलाके से लगे हुए हो सकते हैं. इसके बाद ट्रक मालिक को लेकर अपहरणकर्ताओं का गिरोह पटना के लिए चला.

इस बीच ट्रक पर रहे चालक सुनील और सूरज को कुछ शक होने लगा कि उनके मालिक किसी लफड़े में पड़ गये हैं. उसके बाद इन लोगों ने किसी तरह पुलिस को पूरे लोकेशन और मामले की जानकारी दे डाली.

हाइवे से लाखों का कंबल लोडेड ट्रक और ट्रक मालिक के अपहरण की जानकारी छपरा से पटना तक वायरलेस पर फ्लैश कर नाकेबंदी कर चेकिंग की जाने लगी. इतना ही नहीं ट्रक और ट्रक मालिक की कार में लगे जीपीएस के जरिये पुलिस को उनके लोकेशन का पता चल गया. इसके बाद पटना जंक्शन इलाके से कार सवार ट्रक मालिक को पुलिस टीम ने पकड़ लिया.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें