रोहतास. बिहार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. सोमवार को रोहतास में ब्राउन शुगर के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने डेहरी के स्टेशन रोड के एक होटल के पास से दोनों तस्कर को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 58 ग्राम ब्राउन शुगर की बरामदगी हुई है. बिहार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है. बरामद मादक पदार्थ की कीमत लाखों में आंकी जा रही है. इस संबंध में डीएम के निर्देश पर सीओ अनामिका कुमारी की उपस्थिति में सभी कार्रवाई की गई है. दोनों गिरफ्तार ब्राउन शुगर तस्कर रजनीश कुमार और आकाश सिंह रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के आनंद नगर निवासी है. इनके पास से जब्त ब्राउन शुगर और मोबाइल फोन की कागजी कार्रवाई पूरी कर जीआरपी को सौंप दिया गया है.
झारखंड से मंगाते थे ड्रग
रेल पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दो लोगों की तलाशी ली और उनके पास से ब्राउन शुगर बरामद किया है. इसके साथ ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों तस्करों ने पूछताछ में संलिप्तता स्वीकार कर ली है. तस्करों ने बताया है कि डेहरी के स्टेशन रोड के एक होटल के पास वे ब्रॉउन शुगर सहित अन्य मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे थे. वहीं से मादक पदार्थों की खेप को तस्करों द्वारा लाया जाता है. यह खेप झारखंड सहित अन्य राज्यों से मंगवाया जाता है.
अंतराष्ट्रीय कीमत लाखों में
घटना की जानकारी देते हुए रोहतास पुलिस ने बताया कि पंडित दिन दयाल उपाध्याय-गया रेल खंड के डेहरी रेलवे स्टेशन से आरपीएफ की टीम ने दो अंतरराज्यीय ब्राउन शुगर तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 58 ग्राम ब्राउन शुगर, तीन मोबाइल और करीब तीन हजार रुपये जब्त किये गये हैं. ड्रग की अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत 3.25 लाख रुपये आंकी जा रही है. आरपीएफ इंस्पेक्टर रामविलास राम ने स्थानीय मीडिया को बताया कि रेल पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो अंतरराज्यीय ब्राउन शुगर तस्कर डेहरी से ब्राउन शुगर लेकर झारखंड के रांची आने वाले हैं. सूचना के आधार पर आरपीएफ के टीम ने प्लेटफार्म संख्या चार से दो तस्कर को गिरफ्तार किया है.