राजधानी पटना के वेटनरी कॉलेज मैदान में रविवार 26 नवंबर को भीम संसद में बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मंत्री अशोक चौधरी, मंत्री सुनील कुमार, मंत्री रत्नेश सदा सहित अन्य मंत्री और कई गणमान्य संबोधित करेंगे.
करीब 11 बजे पूर्वाह्न से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर आयोजन स्थल पर करीब 75 हजार कुर्सियां लगाई गई हैं. साथ ही समारोह स्थल में बड़ी संख्या में लोगों शामिल होने की व्यवस्था की गई है. इस कार्यक्रम में डेढ़ से दो लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है.
इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शनिवार शाम से ही राज्य के अलग-अलग हिस्सों से लोग पटना पहुंचने लगे. उन सभी के खाने और रहने के लिए करीब 15 अलग-अलग जगहों पर व्यवस्था की गई है. इसमें मुख्य रूप से जदयू पार्टी कार्यालय, मिलर स्कूल मैदान, परिवहन भवन परिसर, गर्दनीबाग, हार्डिंग रोड में दो-तीन मंत्रियों का आवास, संपतचक वाटर पार्क, वेटनरी कॉलेज के पास का परिसर, नेहरू पथ में दो-तीन मैरिज हॉल आदि शामिल हैं. भीड़भाड़ को नियंत्रित करने और ट्रैफिक को व्यवस्थित करने की बेहतर व्यवस्था की गई है.
शनिवार की शाम भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, पार्टी के प्रदेश महासचिव रंजीत कुमार झा और अरविंद कुमार उर्फ छोटू सिंह सहित नेताओं ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. इस दौरान वहां से फेसबुक लाइव पर मंत्री अशोक चौधरी ने खासकर अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों से बड़ी संख्या में जुटने की अपील की.
मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि यह शक्ति का प्रदर्शन नहीं है. यह एकजुटता वैसे लोगों के खिलाफ है जो संविधान और आरक्षण पर टीका-टिप्पणी करते हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में 94 लाख परिवार गरीबी रेखा से नीचे हैं. इसमें से अनुसूचित जाति और जनजाति के करीब 43 फीसदी लोग गरीबी रेखा के नीचे हैं. उनके पर घर, खाने का ठिकाना, कमाई का जरिया नहीं है. कुछ लोग आगे बढ़े हैं, लेकिन बड़ी आबादी की लड़ाई लड़नी बाकी है.
मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि फेसबुक लाइव के दौरान कहा कि आपके मत और प्यार से 18 साल से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश की बागडोर संभाल रखी है. नेता ने अपनी नीति से अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों सहित महिलाओं को सशक्त किया है. अपने कार्यकाल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जितना किया उतना किसी नेता ने नहीं किया. हमें उनको सबल बनाना है.
Also Read: जदयू की भीम संसद को लेकर बदली रहेगी पटना की ट्रैफिक व्यवस्था, घर से निकलने से पहले जान लें सही रूटवेटनरी कॉलेज मैदान स्थित कार्यक्रम स्थल शनिवार को रोशनी से नहाता दिखा. यहां जगह-जगह आयोजन से संबंधित संदेश लिखे गये थे. इसमें भीम संसद, संविधान बचाओ, आरक्षण बचाओ, देश बचाओ, कंस्टीट्यूशन ऑफ इंडिया, जय भीम, दलित विरोधी चेहरे को बेनकाब करने के लिए आयोजन आदि शामिल हैं.
Also Read: Explainer: भीम संसद का आयोजन क्यों कर रही है जदयू? क्या दलितों के मुद्दे पर गरमाएगी बिहार की सियासत..