18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सावन की आखिरी सोमवारी पर बोलबम के जयकारों से गूंजी वाणावर की वादियां, सिद्धनाथ मंदिर में उमड़ी भीड़

सावन की अंतिम सोमवारी पर जहनाबाद के बाबा सिद्धनाथ मंदिर में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा. यहां एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया. रविवार की रात से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी थी

जहानाबाद जिले में ऐतिहासिक प्राकृतिक छटाओं से परिपूर्ण मगध के हिमालय के नाम से मशहूर वाणावर पहाड़ स्थित बाबा सिद्धनाथ मंदिर में सावन की अंतिम सोमवारी पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा. यहां दूर-दूर से आये एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा सिद्धनाथ मंदिर में जलाभिषेक कर बाबा से आशीर्वाद लिया. इस दौरान बोल बम, जय भोलेनाथ और हर हर महादेव की जयघोष से पूरा पहाड़ी इलाका गूंजता रहा. श्रद्धालु पहाड़ी इलाका के गऊघाट, हथियाबोर, वाबन सीढ़िया एवं पाताल गंगा इलाके में मौजूद जलस्रोत से स्नान कर पहाड़ की चोटी पर स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर पहुंचे जहां श्रद्धालुओं ने अरघा सिस्टम के माध्यम से जलाभिषेक किया.

Undefined
सावन की आखिरी सोमवारी पर बोलबम के जयकारों से गूंजी वाणावर की वादियां, सिद्धनाथ मंदिर में उमड़ी भीड़ 4

रविवार की रात से ही जुटने लगे श्रद्धालु

रविवार की रात से ही श्रद्धालुओं का जुटान शुरू हुआ जो सोमवार को दिन के 3 बजे तक लंबी कतार लगी रही. रात्रि 12 बजे सार्वजनिक पूजा होने के बाद से श्रद्धालुओं के लिए पट खोल दिया गया. रात्रि के समय ही हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा के मंदिर में जलाभिषेक किया. अधिक भीड़ होने के कारण मंदिर आने- जाने वाले रास्ते पर जाम लगता रहा.

Undefined
सावन की आखिरी सोमवारी पर बोलबम के जयकारों से गूंजी वाणावर की वादियां, सिद्धनाथ मंदिर में उमड़ी भीड़ 5

अरघा सिस्टम की व्यवस्था की गई

मंदिर में सावन के महीने में भाड़ी भीड़ उमड़ती है. इसको देखते हुए सावन महीने के लिए अरघा सिस्टम की व्यवस्था की गई है, ताकि मंदिर पहुंचे सभी श्रद्धालुओं को आसानी से जलाभिषेक हो जाये. बताते चलें कि जिले के ऐतिहासिक वाणावर पहाड़ है, जहां बाबा सिद्धनाथ मंदिर है, जहां सावन महीने में प्रत्येक दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर जलाभिषेक किया करते हैं. खासकर सोमवार को श्रद्धालुओं कब जनसैलाब उमड़ जाता है.

Undefined
सावन की आखिरी सोमवारी पर बोलबम के जयकारों से गूंजी वाणावर की वादियां, सिद्धनाथ मंदिर में उमड़ी भीड़ 6

खूब बिके बेलपत्र एवं प्रसाद

सावन के अंतिम सोमवारी पर वाणावर पहाड़ स्थित बाबा सिद्धनाथ मंदिर के समीप बेलपत्र, पूजन सामग्री, प्रसाद की जमकर बिक्री हुई. बाबा मंदिर पहुंचे भक्तों ने मंदिर में जलाभिषेक के बाद प्रसाद खरीदा. वहीं सावन के अंतिम सोमवार होने के कारण बिहार के कई जिलों से काफी श्रद्धालु पहुंचे, जो जमकर खरीदारी किया.

मेले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, वरीय अधिकारी लगाते रहे गश्त

वाणावर में आयोजित श्रावणी मेला में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. पहाड़ी इलाका के हर मोड़ चौक -चौराहा पर काफी संख्या में पुलिस बल के जवान तैनात किए गए हैं. पहाड़ी इलाका के गऊघाट, हथियाबोर, वाबन सीढ़िया, पाताल गंगा एवं पहाड़ी के चप्पे-चप्पे इलाके में पुलिस बल के जवान तैनात किए गए हैं. जिले से कई वरीय पदाधिकारी के साथ बीडीओ प्रभाकर सिंह, पर्यटन थानाध्यक्ष रंजन कुमार, एसआई धीरेंद्र कुमार, राजेश कुमार समेत कई वरीय पदाधिकारी रविवार की रात से ही मेला परिसर में कैंप किए हुए हैं. हालांकि मेला नियंत्रण के लिए जिला बल, बीएमपी, होमगार्ड, महिला पुलिस बल, स्काउट गाइड एवं एनसीसी के जवानों को लगाया गया है. वहीं मखदुमपुर बीडीओ, पर्यटन थानाध्यक्ष समेत कई अधिकारी मेले में कैंप किए हुए हैं. पहाड़ की चोटी पर स्थित बाबा सिद्धनाथ मंदिर में खुद पर्यटन थानाध्यक्ष कैम्प कर श्रद्धालुओं को कतार में लगाने में जुटे रहे. मंदिर प्रवंधन के द्वारा मेले के लिए वोलेंटियर बहाल किया गया है.

दर्जनों भक्त दण्डवत देते पहुंचे बाबा मंदिर

सावन के अंतिम सोमवार के दिन दर्जन भर से अधिक भक्त पहाड़ पर दंडवत देते हुए बाबा सिद्धनाथ मंदिर पहुंचे. मंदिर पहुंचे भक्तों ने बताया कि पहाड़ी इलाका के सुदामा कुंड में स्नान करने के बाद दण्डवत देते हुए पहाड़ के कठिन रास्तों को नापते हुए बाबा मंदिर पहुंचते हैं, जहां जलाभिषेक करते हैं. वहीं कई दिव्यांग बम भी बाबा मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक किया.

Also Read: सावन का आखिरी सोमवार और प्रदोष व्रत आज, बन रहा दुर्लभ संयोग, जानें पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और महत्व

लंगर का हुआ आयोजन

सावन के अंतिम सोमवारी के अवसर पर वाणावर पहाड़ के कई इलाकों में लंगर का आयोजन किया गया, जहां श्रद्धालुओं को प्रसाद स्वरूप भोजन कराया गया. पहाड़ी इलाका के हथियाबोर स्थित मां अन्नपूर्णा आश्रम में ग्रीन आर्मी संघ के द्वारा लंगर आयोजित किया गया, जहां पहुंचे श्रद्धालुओं को खाना खिलाया गया लंगर के आयोजन आर्यन राज उर्फ नेपाली शर्मा ने बताया कि लंगर पिछले वर्ष से ही चला रहे हैं और इस वर्ष की सावन में चलाए हैं. पहाड़ी इलाका के गऊघाट में पाई बिगहा लंगर समिति के द्वारा लंगर आयोजित हुआ, जहां श्रद्धालुओं को निःशुल्क खाना खिलाया गया. लंगर के आयोजन रवि बाबा, छेना बाबा ने बताया कि पाई बिगज बाजार के लोगों के द्वारा लंगर आयोजित किया जाता है. लंगर में फलाहार भोजन, नींबू, चाय, शरबत एवं श्रद्धालुओं को निःशुल्क भोजन भी कराया जाता है. लंगर का आयोजन पिछले 17 वर्षों से किया जा रहा है.

Also Read: Sawan Last Somwar Vrat 2023: सावन का आखिरी सोमवार आज, पांच शुभ संयोग में महादेव की ऐसे करें पूजा

551 फुट का कांवर लेकर पहुंचे श्रद्धालु

सावन के अंतिम सोमवारी पर बाबा सिद्धनाथ मंदिर में 551 फुट का कावड़ लेकर श्रद्धालु मंदिर पहुंचे. कांवर यात्रा में शिव परिवार का झांकी बनाये हुए थे जो श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रहा था. मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया. लोगों ने बताया कि पटना के फतुहा से जल लेकर वाणावर पहुंचे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें