20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Police: रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ी गई महिला दरोगा, विजिलेंस टीम से बोली-‘कुछ ले लीजिए, छोड़ दीजिए’

Bihar Police: बिहार के वैशाली में एक महिला दरोगा रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ी गई. इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.

Bihar Police: पटना की विजिलेंस टीम ने गुरुवार को वैशाली में एक महिला दरोगा को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार होने वाली दरोगा का नाम पूनम कुमारी है और उनकी पोस्टिंग हाजीपुर नगर थाने में है. विजिलेंस टीम ने उन्हें औद्योगिक थाना क्षेत्र के चाणक्य कॉलोनी से गिरफ्तार किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक केस के सिलसिले में पूनम कुमारी एक व्यक्ति से 10,000 रुपए ले रही थी. इसी समय विजिलेंस की टीम मौके पर पहुंच गई और वो रंगेहाथ रिश्वत लेते हुए पकड़ी गई.

विजिलेंस टीम को भी देने लगी घूस

महिला दरोगा पूनम कुमारी की गिरफ्तारी का एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि विजिलेंस टीम उन्हें खींचकर अपने साथ ले जा रही है. इस वीडियो में एक शख्स कहता सुनाई दे रहा है, ‘अरे दरोगा है और 10 हजार की घूस ली है इसने.’ इसी दौरान पूनम कुमारी कहती है, ‘ अरे कुछ ले लीजिए, प्लीज छोड़ दीजिए. मैंने कोई रिश्वत नहीं ली है.’ गिरफ़्तारी के वक्त दरोगा खुद को निर्दोष बताती रहीं.

पैसे बरामद

बताया जा रहा है कि पटना विजिलेंस टीम को कई दिनों से महिला दरोगा पूनम कुमारी के रिश्वत लेने की सूचना मिल रही थी. इसके बाद टीम छापेमारी करने पहुंची थी. पूनम कुमारी के पास से विजिलेंस टीम ने पैसे बरामद किए है. इसके बाद भी दरोगा बोलती रही कि उसने कोई रिश्वत नहीं लिए, लेकिन टीम ने उनकी एक नहीं सुनी और पूनम कुमारी को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई.

पहले भी हो चुकी है निलंबित

पूनम कुमारी का एक ऑडियो लगभग सालभर पहले वायरल हुआ था जिसमें वो रिश्वत मांग रही थी. इसके बाद उन्हें निलंबित किया गया था.उस वक्त महिला दारोगा महनार में पदास्थापित थी. ऑडियो वायरल होने के बाद तत्कालीन एसपी रवि रंजन कुमार ने उन्हें सस्पेंड कर दिया था.

इसे भी पढ़ें: Bihar के इस जिले में सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टी हुई रद्द, जानें कारण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें