17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पति-पत्नी समेत चार लोगों की पांच घंटे में मौत, वैशाली के इस गांव के लोगों ने रात में नहीं जलाया चूल्हा

वैशाली जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आयी है. यहां एक ही दिन में 5 घंटे के अंदर पत्नी-पति समेत चार लोगों की मौत हो गयी. भगवानपुर प्रखंड के मियां बेरी पंचायत के मलाही गांव की है. यहां वार्ड नंबर 11 में हुई इस घटना से हर कोई सोच में पड़ गया है.

हाजीपुर. वैशाली जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आयी है. यहां एक ही दिन में 5 घंटे के अंदर पत्नी-पति समेत चार लोगों की मौत हो गयी. भगवानपुर प्रखंड के मियां बेरी पंचायत के मलाही गांव की है. यहां वार्ड नंबर 11 में हुई इस घटना से हर कोई सोच में पड़ गया है. मरनेवाले 4 लोग बुजुर्ग थे, इसमें 2 लोग बीमार थे, जिनका इलाज चल रहा था, जबकि दो की संदिग्ध मौत हो गयी है.

एक के बाद चार शव से गांव में मातम

चार लोगों की मौत के बाद जब इनका शव निकला तो गांव में मातम छा गया. चारों लोगों का अंतिम संस्कार हाजीपुर के कौन हारा घाट पर किया गया. जानकारी के मुताबिक़ भगवानपुर प्रखंड के मियांवेरी पंचायत एक ही वार्ड 11 मैं पति पत्नी समेत चार लोगों की मौत हो गयी. यहां एक-एक कर मौत के कारण रात में गांव में चूल्हा नहीं जला.

एक घंटे के अंतराल पर होती रही है मौतें

पहली मौत शाम 3 बजे साधु सिंह की हुई, जिनका पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. उनकी उम्र लगभग 65 साल थी और वह बीते एक हफ्ते से बीमार चल रहे थे. इसी बीच एक घंटे बाद 4 बजे उसी वार्ड के 80 साल के बैजू मौतों की मौत हो गयी. एक घंटे में दो लोगों की मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गयी. लोग अंतिम संस्कार की तैयारी में जुटे थे. इसी बीच शाम करीब 8 बजे 75 साल की फुल कुमारी देवी की मौत की खबर आ गयी.

पत्नी की मौत का सदमा नहीं झेल पाये सुखी दास

फुल कुमारी देवी के पति 80 साल की सुखी दास पत्नी की मौत का सदमा नहीं झेल पाये. पत्नी की मौत के चंद घंटे बाद उन्होंने भी दम तोड़ दिया. एक के बाद एक चार लोगों की मौत होते ही ग्रामीणों में दहशत फ़ैल गया. उस रात पूरे गांव में चूल्हा नहीं जला. सुबह एक साथ चारों शवों को अंतिम संस्कार के लिए कोनहारा घाट हाजीपुर लाया गया. वहां सभी का अन्तिम संस्कार किया गया. इस घटना पर स्थानीय मुखिया उमेश राय ने बताया कि चार दे पांच घंटो में 4 लोगों की मौत दुखद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें