Vaishali News: गंगा नदी के जल स्तर में लगातार हो रही वृद्धि से देसरी प्रखंड की आजमपुर पंचायत के वार्ड संख्या दो, सात, 11, 12 व 13 खड़गपुर में बाढ़ का पानी फैल गया गया है. इसकी वजह से 150 घरों के लोगों ने ऊंचे स्थानों पर शरण ले ली है. बाढ़ पीड़ित तीन दिनों से विस्थान का दंश झेल रहे हैं, लेकिन अभी तक उन्हें प्रशासन की ओर से पॉलीथिन शीट्स भी उपलब्ध नहीं कराया गया है. औबांध के दक्षिण पानी भरा हुआ है और उत्तर तरफ आबादी है. इसके कारण बाढ़पीड़ितों को शौच जाने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. खासकर महिलाओं को और अधिक परेशानी हो रही है. फिर भी पीएचइडी के द्वारा अब तक एक भी अस्थाई शौचालय का निर्माण नहीं कराया गया है.
लोगों को हो रही परेशानी
लोग जरूरत के सामान पानी में तैरकर या नाव से अपने घरों से बांध पर लाते हैं. पशुपालक मवेशियों के साथ एनएच किनारे शरण लिये हुए हैं. कुछ किसान मवेशियों को लेकर उत्तर दिशा में निकल गये हैं. पशुपालकों के लिए पशुओं के लिए चारा का इंतजाम करना भी दुर्लभ हो गया है. कनीय विद्युत अभियंता अनिल कुमार ने बताया कि बांध पर रह रहे बाढ़पीड़ितों के बीच बिजली कनेक्शन उपलब्ध करवा दिया गया है. वहीं अत्यधिक पानी आ जाने से बिलट चौक स्थित स्लूइस गेट पर काफी दबाव बन गया है. पुल भी काफी पुराना है, जो जर्जर हो चुका है. जहांगीरपुर शाम में मध्य विद्यालय पूरी तरह से डूब गया है. किसी भी वक्त बाढ़ का पानी बांध से होकर गांव में प्रवेश कर सकता है.
राघोपुर के गांव जलमग्न
प्रखंड के नैकीपारी, खुदगाश, हैवतपुर, परोहा, जफराबाद, जहांगीरपुर, सरायपुर, तेरसिया, हेम्मतपुर, चक सिगार, बहरामपुर, वीरपुर समेत सभी गांवों में पानी भर गया है, जिसके कारण लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. लोग अभी से पशु एवं अपने लिए ऊंचे स्थान पर शरण लेने के लिए जगह चयनित कर रहे हैं. वहीं जान जोखिम में डाल कर लोग एक स्थान से दूसरे स्थान पर अपने दैनिक उपयोग का सामान खरीदने के लिए आते जाते हैं.
88 ट्रांसफार्मर की लाइट बंद, कई गांव में अंधेरा
राघोपुर प्रखंड के विभिन्न गांवों में बाढ़ का पानी आने के बाद बिजली कंपनी ने आधा दर्जन से अधिक गांवों की एहतियात के तौर पर बिजली काट दी है. जेइ रूपेश कुमार ने बताया कि चकसिंगार, वीरपुर, शिवनगर करारी, शिवनगर बरारी, राघोपुर पूर्वी-पश्चिमी, जाफराबाद, जहांगीरपुर समेत कई गांवों में लगे 88 ट्रांसफार्मर की लाइट बंद कर दी गयी है. पानी कम होने के बाद स्थिति के अनुसार पुनः बिजली की सप्लाइ शुरू कर दी जायेगी.
राघोपुर में 30 व सहदेई में उपलब्ध करायी गयीं दो नावें
राघोपुर की 20 में से निचले इलाके की 11 पंचायतें पूरी तरह से बाढ़ की चपेट में आ गयी हैं. गंगा नदी के बढ़ते जल स्तर व बाढ़ को देखते हुए डीएम के निर्देश पर बुधवार को एडीएम आपदा व हाजीपुर एसडीओ ने राघोपुर प्रखंड के बाढ़ग्रस्त इलाके का दौरा किया. साथ ही राघोपुर बीडीओ के साथ समीक्षा बैठक की. बताया गया कि बाढ़ग्रस्त इलाके में अंचल स्तर से 30 नाव का परिचालन किया जा रहा है. एसडीआरएफ की चार बोट के साथ दो टीमों को प्रतिनियुक्त किया गया है. जल स्तर में वृद्धि होने पर प्रभावित परिवारों को पूर्व से चिह्नित आश्रय स्थलों पर पहुंचाया जायेगा. राघोपुर के पशु चिकित्सालय में मवेशी के इलाज के लिए सभी प्रकार की दवाएं उपलब्ध करायी गयी हैं. वहीं रेफरल अस्पताल मोहनपुर, पीएचसी फतेहपुर की अलावा पंचायतों में एएनएम को दवा के साथ प्रतिनियुक्त किया गया है. उधर, सहदेई प्रखंड की बाढ़ग्रस्त गनियारी पंचायत में दो नावों का परिचालन किया जा रहा है. महनार में दो बोट के साथ एसडीआरएफ की एक टीम को प्रतिनियुक्त किया गया है.
इसे भी पढ़ें: अब वोट के लूटेरों का राज नहीं चलेगा… बिहार के पूर्व सीएम ने दिया चौंकाने वाला बयान
सीएम नीतीश ने कैमूर को दी बड़ी सौगात, ईको पार्क, जलापूर्ति योजना समेत कई योजनाओं का किया उद्घाटन