Vande Bharat Express: पटना से रांची के बीच सोमवार को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ट्रायल हुआ. दानापुर रेल मंडल के कुशल अफसरों और कर्मियों की देखरेख में ट्रेन का ट्रायल हुआ. ट्रायल के दौरान ट्रेन 160 की स्पीड में चली. सुबह 06:55 में पटना से खुली यह ट्रेन 07:30 में जहानाबाद स्टेशन पहुंच गयी. वंदे भारत ट्रेन के ट्रायल की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में लोग स्टेशन पहुंचे हुए थे. ट्रेन जैसे ही प्लेटफार्म पर प्रवेश करने लगी, सेल्फी लेने वालों तथा ट्रेन देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त वंदे भारत ट्रेन को तेज रफ्तार से दौड़ा कर रेलवे ट्रैक की जांच की गयी. आठ बोगियों वाली इस सेमी हाइस्पीड ट्रेन के परिचालन के दौरान ट्रैक की बाधाओं पर भी यातायात निरीक्षक और अन्य अधिकारियों की नजर रही. ट्रेन की हर मिनट की स्थिति की सूची तैयार की गयी.
पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि वंदे भारत का यह ट्रायल रन नियमित परिचालन के पूर्व संरक्षा जांच आदि के लिए किया जा रहा है. ट्रेन के जहानाबाद स्टेशन पर पहुंचते ही उत्साही युवाओं द्वारा भारत माता की जय तथा वंदे मातरम के भी नारे लगाये गये. प्लेटफार्म नं 01 पर जैसे ही ट्रेन रूकी, ट्रेन के चारों तरफ लोगों की भीड़ ट्रेन को देखने तथा सेल्फी लेने के लिए लग गई. निर्धारित समय से ट्रेन अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गयी. ट्रायल के दौरान ट्रेन में सिर्फ रेलवे के अधिकारी व कर्मी ही मौजूद थे.
वंदे भारत ट्रेन के ट्रायल को देखने के लिए स्टेशन पर भारी संख्या में लोगों का जमावड़ा लगा हुआ था. सभी राजनीतिक दलों के नेता व कार्यकर्ता के साथ ही आम यात्री भी भारी संख्या में मौजूद थे. ट्रेन के आने का सिगनल होते ही प्लेटफार्म के दोनों तरफ लोगों की भारी भीड़ लग गयी जिसे हटाने के लिए आरपीएफ के जवानों को काफी मशक्कत करना पड़ी. ट्रेन जैसे ही प्लेटफार्म पर रूकी, सेल्फी लेने वालों तथा तस्वीर खींचने वालों की भीड़ लगी रही. वंदे भारत ट्रेन के साथ लोग अपना सेल्फी लेते दिखे. जिले के दूर-दराज के गांवों से भी वंदे भारत ट्रेन का दीदार करने लोग पहुंचे हुए थे. ट्रेन के ट्रायल को लेकर काफी उत्सुकता देखी जा रही थी. लोगों के चेहरे पर खुशी झलक रही थी. उन्हें लग रहा था कि अब वे भी वंदे भारत ट्रेन से यात्रा कर पाएंगे.
वंदे भारत ट्रेन का परिचालन आरंभ होने के बाद पटना से रांची का सफर और सुगम हो जाएगा. हालांकि ट्रेन के परिचालन का तिथि अब तक निर्धारित नहीं है और न ही ट्रेन का किराया ही निर्धारित हुआ है. इसके बाद भी लोगों का उत्साह चरम पर है. अब लोगों को ऐसा लग रहा है कि उन्हें वंदे भारत ट्रेन से सफर करने का मौका मिलेगा. पटना और रांची के बीच यह ट्रेन जहानाबाद, गया, बरकाकाना, कोडरमा, हजारीबाग टाउन और मेसरा के रास्ते परिचालित होगा. वंदे भारत ट्रेन छह घंटे में पटना से रांची की दूरी तय करेगी.
पटना से रांची के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस का नियमित परिचालन 18 या 19 जून को शुरू होने की उम्मीद है. बिहार में भाजपा के जनसंपर्क अभियान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे की संभावना जून के तीसरे सप्ताह में संभावित है. पीएम मोदी का बिहार दौरा नहीं होने पर वर्चुअल माध्यम से वंदे भारत एक्सप्रेस के नियमित परिचालन को हरी झंडी दिखा सकते हैं. वंदे भारत एक्सप्रेस के ट्रायल रन के आधार पर तैयार रिपोर्ट के अनुसार परिचालन तय होगा. इसका नियमित परिचालन शुरू होने पर पटना से रांची आने-जाने की दूरी मात्र छह घंटे पांच मिनट की होगी.
Also Read: ट्रायल रन: पटना से रांची के लिए रवाना की गयी वंदे भारत एक्सप्रेस, 6 घंटों में छह स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
-
पटना- गया : 110 किमी प्रति घंटा
-
गया से कोडरमा : 130 किमी
-
कोडरमा से हजारीबाग : 100 किमी
-
हजारीबाग से बरकाकाना : 90 किमी
-
बरकाकाना से टाटी सिलवे : 80 किमी
-
टाटी सिलवे से रांची : 100 किमी