पटना से रांची (Patna to Ranchi) जानें वाले यात्रियों को लिए एक बड़ी और अच्छी खबर है. अब ये सफर केवल आठ घंटे में पूरा किया जा सकता है. बताया जा रहा है कि रेल मंत्रालय 25 अप्रैल से पटना और रांची के बीच वंदे भारत (Vande Bharat) ट्रेन को दौड़ाने की तैयारी कर रहा है. इस रूट पर वंदे भारत ट्रेन को चलाने के लिए लोको पायलट और क्रू मेंबर का प्रशिक्षण शुरू हो गया है. रेलवे के द्वारा इस ट्रेन को रांची से पटना के बीच नए रूट पर चलाने की तैयारी की जा रही है.
रेलवे के अनुसार पटना रांची रूट पर ट्रेन का परिचालन सप्ताह में केवल 6 दिन होगा. ये ट्रेन जनशताबदी के खुलने के बाद पटना से चलेगी. सूत्रों के अनुसार ट्रेन संभावित रुप से पटना से सुबह 6.45 बजे खुलेगी जो जहानाबाद, गया, कोडरमा, हजारीबाग टाउन, बड़काकाना, टाटीसिल्वे और रांची होते हुए दोपहर 1.45 बजे हटिया पहुंचेगी. फिर, जनशताबदी की तरह ही ये ट्रेन वहां से दोपहर 2.30 बजे हटिया से चलकर रात 9 बजे पटना पहुंचेगी. हालांकि, अभी टिकट के कीमत और बुकिंग के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.
Also Read: लालू यादव बेटे तेजस्वी के साथ पोती से मिलने पहुंचे अस्पताल, गोद में लेकर कहा…
भारतीय रेलवे के सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि इस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर सकते हैं. ट्रेन का रख-रखाव पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल पर होगा. जबकि, प्राइमरी मेंटेनेंस रांची के हटिया यार्ड में की जाएगी. रेलवे के द्वारा दक्षिण मध्य रेल के अधिकारियों को ट्रेन के परिचालन के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया है. बता दें कि ये बिहार और झारखंड को मिलने वाली पहली वंदे भारत ट्रेन है. इसे लेकर रेलवे के द्वारा बड़े स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गयी है. साथ ही, यात्रियों में भी उत्साह है.