17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में गाड़ी और रोहतास में कट गया ऑनलाइन चालान, जानें पूरी बात

ऑनलाइन ट्रैफिक चालान को लेकर प्रतिदिन गड़बड़ी सामने आ रही है और लोग परेशान हो रहे हैं. व्यवसायी जितेंद्र कुमार की कार का चालान रोहतास में काट दिया गया. वहीं, चेतन का हेलमेट नहीं पहनने के कारण 30 जून को कुछ समय के अंतराल में तीन बार चालान काट दिया गया.

पटना. ऑनलाइन ट्रैफिक चालान को लेकर प्रतिदिन गड़बड़ी सामने आ रही है और लोग परेशान हो रहे हैं. ऑनलाइन चालान व्यवस्था में सुधार का ट्रैफिक पुलिस ने दावा किया था, लेकिन अभी भी शिकायतें सामने आ रही है. ट्रैफिक एसपी कार्यालय में लोग गड़बड़ी की शिकायतों को लेकर पहुंच रहे हैं.

पटना की गाड़ी का रोहतास में चालान 

गोला रोड निवासी व पेशे से व्यवसायी जितेंद्र कुमार की कार का चालान रोहतास में काट दिया गया. उन्हें जब मैसेज आया, तो इसकी जानकारी मिली. मैसेज में यह अंकित था कि चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था और कार की स्पीड अधिक थी. जबकि जितेंद्र के अनुसार कार उनके घर की पार्किंग में ही थी और वह रोहतास भी नहीं गये हैं. अब इनके साथ यह परेशानी हो रही है कि उन्हें सुधार करवाने के लिए रोहतास जिला जाना पड़ेगा.

हेलमेट नहीं होने से एक घंटे में तीन बार कटा चालान

सैदपुर निवासी चेतन का हेलमेट नहीं पहनने के कारण 30 जून को कुछ समय के अंतराल में तीन बार चालान काट दिया गया है. चेतन के अनुसार पहला चालान 3:05 बजे, दूसरा चालान 3:06 बजे और तीसरा चालान उसी जगह पर 3:40 बजे का दिया गया है. भट्टाचार्या मोड़ निवासी कारोबारी प्रेम चोपड़ा के 10 चालान कट चुके हैं. इसके कारण उन्हें करीब 10 हजार रुपये जुर्माना भरना है. प्रेम चौधरी ने बताया कि 28 जून को चार बार हेलमेट नहीं पहनने का चालान कटा है. इसके बाद दो जुलाई को दो बार चालान काटा गया है.

Also Read: पटना में गाड़ी और मुजफ्फरपुर ट्रैफिक पुलिस ने भेजा 5000 का चालान, जानें क्या है पूरा मामला
कार की गति 64 किमी प्रति घंटा, फिर कट गया चालान

इसी प्रकार फुलवारीशरीफ निवासी व खेल शिक्षक आलोक कुमार की कार का भी ऑनलाइन चालान काट दिया गया है. उनके पिता कार को लेकर गंगा पथ होते हुए सीतामढ़ी गये थे. आलोक कुमार के अनुसार, उन्हें जो चालान की रसीद मिली है, उसमें कार की गति 64 किमी प्रति घंटा थी. उन्होंने कहा कि इस गति पर चालान कैसे कट सकता है?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें