प्रमोद झा,पटना. जेपी गंगा पथ पर गाय घाट के समीप 30 जून तक सुपर स्ट्रक्चर तैयार हो जायेगा. सुपर स्ट्रक्चर बनाने के लिए लगे लांचर उतारने का काम 20 जून तक पूरा हो जायेगा. इसके बाद 25 मीटर की दूरी पर बचे हुए एक स्पैन पर सुपर स्ट्रक्चर तैयार किया जायेगा. गाय घाट तक सुपर स्ट्रक्चर तैयार होने के साथ वहां उतरने के लिए एप्रोच रोड भी बनाया जा रहा है.
जानकारों की माने तो 15 जुलाई तक फिनिशिंग कार्य संपन्न होने के बाद वाहनों के आने-जाने के लिए उसे चालू करने की संभावना है. जून तक सुपर स्ट्रक्चर का काम समाप्त करने के लिए तेजी से काम हो रहा है. इसके चालू होने से दीघा से गाय घाट तक आने-जाने में लोग 20 से 25 मिनट में दूरी तय कर लेंगे. एक वैकल्पिक रास्ता तैयार होने से गांधी मैदान से गाय घाट आने-जाने में अशोक राजपथ में होनेवाले जाम की समस्या से लोगों को राहत मिलेगी. जेपी गंगा पथ गाय घाट तक तैयार होने पर 12.5 किलोमीटर तक आने-जाने की सुविधा हो जायेगी. अभी दीघा से पीएमसीएच तक 7.7 किलोमीटर में आने-जाने की सुविधा है.
जेपी गंगा पथ से गाय घाट के पास कनेक्टिविटी देने के लिए रिटेनिंग दीवार बनाने का काम हो रहा है. इस माह के अंत तक रिटेनिंग दीवार तैयार होने के बाद उसमें मिट्टी भरने का काम होगा. मिट्टी भरने के बाद कास्टिंग कर पिचिंग की जायेगी. इसके साथ ही गाय घाट के पास उतरने के लिए डाउन रैंप में चार स्पैन की ढलाई हो रही है.गार्डर की ढलाई हो चुकी है सूत्र ने बताया कि इस माह के अंत तक सुपर स्ट्रक्चर का काम पूरा होने के बाद जुलाई के पहले सप्ताह में फिनिशिग को फाइनल टच दिया जायेगा. दूसरे सप्ताह से वाहनों के चलने के लिए खोल दिया जायेगा.
Also Read: पटना के गंगा पथ पर भीषण सड़क हादसा, तीन वाहनों की टक्कर में दो छात्रों की मौत, दो घायल
सुपर स्ट्रक्चर तैयार करने के लिए लगाये गये लांचर को उतारने का काम हो रहा है. आधा लांचर खोल दिया गया है. बचे हुए लांच को उतारने का काम आठ दिनों में पूरा हो जायेगा. लांचर उतरने के बाद बचे हुए एक स्पैन पर सुपर स्ट्रक्चर बनेगा. फिलहाल एनआइटी के सामने गंगा पाथवे के दूसरे फ्लैंक में भी पीचिंग का काम किया जा रहा है.