15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर में भीषण गर्मी से मचा हाहाकार, हीट स्ट्रोक से पीड़ितों की बढ़ी संख्या, डीएम ने दिया ये निर्देश

भागलपुर में लू व भीषण गर्मी के कारण हीट स्ट्रोक से पीड़ित लोगों की बढ़ी संख्या. बेहतर इलाज की तैयारियों की पड़ताल करने डीएम गुरुवार को सदर अस्पताल पहुंचे. डीएम ने सीएस डाॅ अंजना के साथ अस्पताल के विभिन्न वार्डों का बारी-बारी से जायजा लिया.

जिले में लू व भीषण गर्मी के कारण हीट स्ट्रोक से पीड़ित लोगों की संखंया लगातार बढ़ रही है. इस बीच बेहतर इलाज की तैयारियों की पड़ताल करने डीएम सुब्रत कुमार सेन गुरुवार को सदर अस्पताल पहुंचे. डीएम ने सीएस डाॅ अंजना के साथ अस्पताल के विभिन्न वार्डों का बारी-बारी से जायजा लिया. लू से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए स्पेशल वार्ड बनाकर यहां एसी व ठंडा पानी की व्यवस्था करने को कहा. दवाएं व अन्य उपकरण के साथ-साथ ऐम्बुलेंस की एसी को दुरुस्त करने का भी निर्देश दिया.

हीट स्ट्रोक के मरीजों के लिए तुरंत मेडिकल सुविधा मिले : डीएम

आगे उन्होंने सदर अस्पताल प्रभारी डाॅ राजू को कहा कि जैसे ही हीट स्ट्रोक के मरीज आये, उनके लिए तत्काल डाॅक्टर व नर्स उपलब्ध रहे. डीएम ने कोरोना जांच कराने आये लोगों के लिए आरओ पेयजल मशीन लगाने के लिए कहा. इसके बाद डीएम ने ब्लड बैंक, एसएनसीयू, इमरजेंसी वार्ड, एमसीएच वार्ड, दवा काउंटर, ओपीडी, जन औषधि केंद्र, विक्टोरिया हॉल समेत अन्य वार्ड का मुआयना किया. डीएम ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से स्वास्थ्य सुविधा व भोजन मिलने की जानकारी ली, मरीजों की बात पर डीएम संतुष्ट दिखे. डीएम ने टीशर्ट पहन कर आये सदर अस्पताल प्रभारी को कहा कि मरीज कैसे पहचानेंगे कि आप डॉक्टर है.

बिना बिल के बेच रहे थे जेनेरिक दवा डीएम ने लगायी फटकार

डीएम ने सदर अस्पताल में मौजूद जन औषधि केंद्र में जेनेरिक दवा खरीद रहे मरीजों से कीमत की जानकारी ली. बिल नहीं रहने पर डीएम ने केंद्र संचालक को कहा कि दोबारा ऐसी गलती नहीं हो, नहीं तो आपको यहां से हटा दिया जायेगा. डीएम ने इधर-उधर झूल रहे बिजली के तार को ठीक कराने का निर्देश दिया. वहीं एक जर्जर शौचालय को हटाने की बात कही. उन्होंने अस्पताल के खराब पड़े समर्सिबल को ठीक कराने को कहा. इसके लिए भवन निर्माण विभाग को पत्र भेजने को कहा है. वह दीदी की रसोई की भी व्यवस्था की तारीफ करते दिखे.

एक सप्ताह में शुरू होगा एमसीएच वार्ड

आगे उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि एमसीएच वार्ड बनकर तैयार हो गया है. एक सप्ताह के अंदर यहां बच्चों व महिलाओं का इलाज शुरू होगा. यहां पर अल्ट्रासाउंड की भी व्यवस्था होगी. वहीं छह माह में मॉडर्न अस्पताल भी चालू हो जायेगा. मॉडर्न अस्पताल आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. जिलाधिकारी ने कहा अभी शहर का तापमान काफी ज्यादा है और असामान्य परिस्थिति बन रही है. उसी कड़ी में गुरुवार को हमलोगों ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. साथ ही सभी विभागों के वार्ड में जाकर उसकी समुचित व्यवस्था को देखा. काफी हद तक व्यवस्था सुदृढ़ है. जहां कमियां दिखी हैं उन्हें जल्द पूरा करने का निर्देश भी दिया गया है. उन्होंने कहा गर्मी को देखते हुए ऐम्बुलेंस में और सभी विभागों के वार्ड में एसी की समुचित व्यवस्था करने की पहल चल रही है. मरीजों को समय पर समुचित चिकित्सकीय सुविधा मिले इसके लिए भी निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें