अमिताभ बच्चन ने अपने फेसबुक पेज और ट्विटर एकाउंट से फिल्म ‘प्यार है तो है’ का ट्रेलर लांच किया है. फिल्म के निर्माता बिहार के बेगूसराय जिले के संजीव कुमार है. संजीव कुमार बताते है कि फिल्मों के प्रति मेरा रुझान पहले से था, मुझे लगता था फिल्में एक ऐसा कलात्मक माध्यम है जो आम लोगों को आसानी से जोड़ सकती है. संजीव कुमार इसके पहले इरफान खान अभिनीत फिल्म मदारी के सहनिर्माता तथा सुधीर मिश्रा द्वारा निर्देशित फिल्म दासदेव का भी निर्माण कर चुके है.
इस फिल्म के लेखक मुकुल शर्मा है. मुकुल शर्मा फिल्म ‘प्यार है तो है’ के बारे में बताते है कि यह फिल्म एक ऐसी प्रेम कहानी है जो आज के दौर में युवाओं के बीच रिश्तों की जटिलताओं की दिखाती है. फिल्म का ट्रेलर अमिताभ बच्चन द्वारा लांच किये जाने के बारे में मुकुल काफी उत्साहित है.
मुकुल बिहार पर आधारित कुछ कहानियों पर भी कार्य कर कर है जिन पर कई फिल्मी प्रोजेक्ट पाइपलाइन में है. मुकुल का कहना है कि एक लेखक के लिए बिहार कहानियां से भरा हुआ है, यहां प्रत्येक आदमी की कहानी में संघर्ष है, जज्बात और मेहनत है इसलिए यहां से निकली कहानियां आदमी को दिल से छूती है.
“प्यार है तो है” से प्रसिद्व गायक हरिहरन के पुत्र करन अपनी स्क्रीन इंट्री कर रहे है. इसके साथ ही फिल्म की नायिका पानी कश्यप है जो इसके पहले गुजराती फिल्मों में कार्य कर चुकी है. फिल्म का टाइटल ट्रेक प्यार है तो है भी लांच हो चुका है जिसे अरमान मलिक और पलक मुच्छल ने गाया है और काफी पसंद किया जा रहा है.